IPL 2024 में पहली बार खेलेगा आदिवासी क्रिकेटर, करते हैं धुआंधार बल्लेबाजी धोनी हैं आदर्श

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

आईपीएल 2024 ऑक्शन में कई नए रिकॉर्ड बने हैं. इस बार आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी प्लेयर की बोली 20 करोड़ के ऊपर पहुंची है.ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं

उन्हीं के साथी पैट कमिंस के ऊपर भी सबसे ज्यादा बोली लगी है. वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि इस ऑक्शन में भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी धमाका किया है.

पहले आदिवासी खिलाड़ी: रॉबिन मिंज

IPL 2024 में पहली बार खेलेगा आदिवासी क्रिकेटर, करते हैं धुआंधार बल्लेबाजी धोनी हैं आदर्श
Pic Credit: Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पहली बार एक आदिवासी क्रिकेटर को खरीदा गया है. इस खिलाड़ी का नाम रॉबिन मिंज है. रॉबिन धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. इस आईपीएल 2024 की नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा है. रॉबिन मिंज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

रॉबिन झारखंड के गुमला के रहने वाले हैं. मीडिया को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि वह 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इस कला की पहचान उनके पिता ने की. उनके पिता रोबिन के पिता एक आर्मी से रिटायर्ड है. रॉबिन के पिता अभी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करते हैं.

उन्होंने 10वी पास करने के बाद क्रिकेट को अपना सब कुछ मान लिया था. देश के लिए खेलना ही उनका लक्ष्य बन गया था. रॉबिन मुंबई इंडियंस के यूके टूर की टीम का भी बनने वाले थे. अभी तक इन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू भी नही किया है. हालंकि रॉबिन ने झारखंड के अंडर 19 और अंडर 25 में कप्तानी कर चुके हैं.

रॉबिन महेंद्र सिंह धोनी की कीपिंग से काफी प्रभावित है. वह उन्हें अपना गुरु मानते हैं. रॉबिन ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कई टीमों के ट्रायल्स दिए हैं. वह नमकुम में सोनेट क्रिकेट क्लब से खेलते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपर जाइंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रायल्स देने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी. साल 2023 में भी उन्होंने दिल्ली के ट्रायल्स दिए थे लेकिन उन्हें उस दौरान कोई खरीददार नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें

India vs South Africa ODI 2023 Highlights: टोनी के शतक ने भारतीय टीम को चटाई धूल, जानें कहां हो गई चूक 

IPL Auction 2024: 24.75 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देंखे KKR Squad

IPL Auction 2024 CSK Buy: CSK ने समीर रिजवी पर लुटाया पैसा, जानें कौन हैं समीर रिजवी

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment