Renault Duster facelift 2024: रेनॉल्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी तीसरी जनरेशन की गाड़ी डस्टर को लांच कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे दासिया के नाम से जाना जाता है। भारत में रह रहे लोगों के लिए नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर लेने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा।
इस नई जनरेशन डस्टर में कई एडवांस और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। जिससे इस गाड़ी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। नई डस्टर बिगेस्टर से काफी हद तक प्रेरित दिखती है।
Renault Duster Facelift Design
Reanualt Duster Design में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें आगे की तरफ़ “वाई” आकार की एलइडी हैडलाइट लगाई गई है। इसके साथ एलईडी डीआरएल और सपाट बोनट का डिजाइन नई डस्टर में है। एलईडी हेडलैंप और डीआरएल इसको शानदार लुक देते हैं।
वर्टिकल एयरवेंट इस एसयूवी को आकर्षक बनाते हैं। इसमें गोल आकार में फॉग लाइट भी मिलता है। नीचे की तरफ मिलने वाला स्किड प्लेट इसके डिजाइन को और बेहतरीन लुक देता है।
मिश्र धातु के पहिए इसके साइड प्रोफाइल में चार चांद लगा देते हैं। पीछे की तरफ पहले की तरह ही सिग्नेचर टेंपरेरी रियर कार्टर ग्लास को रखा गया है।
Renault Duster Facelift Cabin
बाहर के डिजाइन के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी काफी काम किया गया है। इसमें कई परिवर्तन किया गया है। इसमें प्रीमियम लेदर सीट लग्जरी लुक देती है। इसके साथ सेंट्रल कंसोल और कई स्थानों पर शॉप टच का भी फीचर दिया गया है।
इस गाड़ी को खास तौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशान डस्टर को 7 सीटर में भी लॉन्च कर सकती है। जो बिगस्टर के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Renault Duster Facelift Engine
Renault Duster Facelift Engine: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डस्टर को तीन इंजन विकल्पों के साथ दिया जाता है। इसमें एंट्री लेवल पर 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 120 बीएचपी की शक्ति को प्रोड्यूस करता हैं।
हाइब्रिड में 1.2 लीटर का इंजन है जो की 120 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। तीसरा इंजन 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल का लगा है जोकि 170 बीएचपी की पॉवर को जनरेट करता है। इसको एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर भी चलने के लिए तैयार किया है।
आपको बता दें कि यह रेनॉल्ट डस्टर में अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन लगा हुआ हैं।भारतीय बाजार को देखते हुए इसमें 1.3 लीटर टर्बो चार्ज का पेट्रोल इंजन के साथ इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि गाड़ी एक्सपर्ट्स के अनुसार, रेनॉल्ट प्लगइन हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड संस्करण को लॉन्च करने का भी विचार बना सकती है। एसयूवी डस्टर डीजल इंजन विकल्प में मिलेगी उपलब्ध होगी। क्योंकि उसका इंजन डीजल इंजन के समान शक्ति देने वाला होगा।
Renault Duster Facelift Features
Renault Duster Facelift Features: इस एसयूवी गाड़ी के फीचर्स की बात करे तो इसमें बड़ी टच स्क्रीन का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
इसके अलावा वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल के साथ एंबिएंट लाइटिंग इसके फीचर्स को दूसरी गाड़ियों से अलग बनाती है।
इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलती है। ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल का भी फीचर इसमें हैं।
भारतीय बाजार के अनुसार इसमें सनरूफ का फीचर भी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। ADAS तकनीक से इस गाड़ी को लैस किया जाएगा। भारतीय बाजार में सब कॉन्पेक्ट एसयूवी गाड़ियों में यह तकनीकी दी जाती है।
Features | Specification |
---|---|
Global Debut | Launched In International Market As a Dacia Duster in 2024 And In India Will Be Launched Late 2024 |
Exterior Features | Muscular and Carved Bonnet Y Shaped LED DRL Fog Lamps Functional Roof Rails |
Features | Dual Tone Multi Spoke Alloy Wheels Extended Roof Spoiler Silver Faux Skid Plate |
Interior Features | Centre Console Layout Floating Infotainment System Physical Buttons For Media Controls Digital Instrument Cluster Automatic Climate Control Steering Mounted Control System |
Engine | 1 Litre Turbo Petrol 1.2 Hybrid Motor Petrol 1.3 litre Petrol Flex Fuel Engine |
Rivals | Toyota Urban Cruiser Hyryder MG Astor Skoda Kushaq |
Launch Date In India | At The End of Year 2024 |
Renault Duster Facelift Launch Date in India
मीडिया रिपोर्ट्स और कुछ गाड़ी एक्सपर्ट्स के अनुसार, रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दे की रेनॉल्ट डस्टर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रह चुकी है। इसे बाजार में ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ लांच किया जाता था।
Renault Duster Facelift Rivals
किआ सेल्टोस, टोयोटा हायराइडर, स्कोडा कुशाक के साथ रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में हो सकता है। हालांकि यह गाड़ी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। तब तक और भी गाड़ियां इसकी प्रतिद्वंदी बन सकती है।
More Read: Keeway TX450R Bike 2024: रेगिस्तान, पहाड़ों की सड़कों पर भागेगी ये बेहतरीन बाइक
More Read: New 5 Door Mahindra Thar 2024 उतरते ही मचाएगी धमाल, आई बड़ी खबर सामने