Redmi Note 13 Pro Plus Features in India– रेडमी के इस नए स्मार्टफोन ने बाजार में धूम मचा रखी है. इस फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Redmi Note 13 Pro Plus जल्दी ही लॉन्च होने के तैयारी में हैं. यह स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी में आता है. इसकी कीमत की जानकारी का खुलासा अभी तक नही किया गया है.
रेड़मी नोट 13 प्रो प्लस दो वैरिएंट में लॉन्च होगा. पहले वैरिएंट में 12GB के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है. वहीं, दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB की कीमत ₹25,400 रूपए होगी. आज इस Redmi Note 13 Pro Plus Features in India स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी साझा करेंगे.
Redmi Note 13 Pro Plus Features in India: Launch Date
Redmi Note 13 Pro Plus Launch Date In India– इस स्मार्टफोन का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लॉन्च किया गया है. हालांकि अभी इसके लॉन्च की अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा.
Redmi Note 13 Pro Plus Features in India: Display
Redmi Note 13 Pro Plus Display– इस स्मार्टफोन में 6.67 इच्छा बड़ी OLED डिस्प्ले दी जायेगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सेल है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 446 ppi है. स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है और ब्राइटनेस 1800 निट्स की है.
Redmi Note 13 Pro Plus Features in India: Battery & Charger
Redmi Note 13 Pro Plus Battery & Charger- रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी लिथियम पॉलीमर की है. इसमें 120W का फास्ट चार्जर दिया गया है।
जिससे यह स्मार्टफोन मात्र आधे घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है. एक बार पूरा चार्ज होने पर, इसका बैटरी बैकअप 10 घंटे तक आसानी से चलता है. इस फोन में यूएसबी टाइप सी केबल दिया गया है.
Redmi Note 13 Pro Plus Features in India: Camera
Redmi Note 13 Pro Plus Camera- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सेल का है. प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल फीचर के साथ आता है. तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल है, जिसमे मैक्रो कैमरा लगाया गया है.
इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी है. इसमें एचडीआर, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, कंटीन्यूअस शूटिंग और टच टू फोकस शामिल हैं. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें शानदार 16 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 13 Pro Plus Features in India: Features And Specification
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Redmi Note 13 Pro Plus |
Display | 6.67 Inch OLED Display |
Chipset | MediaTek Dimensity 7200 Ultra |
CPU | Octa core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510) |
Rear Camera | 200MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Macro |
Front Camera | 16MP Wide Angle |
Battery | 5000 mAh |
Ram | 12GB |
Storage | 256GB, 512GB |
GPU | Mali-G610 MC4 |
Custom UI | MIUI |
Colours | Black, White, Violet, Camo Green |
Connectivity | 5G Supported In India,4G,3G,2G |
Charger | 120W Super VOOC Charger |
Price | ₹21,700-₹25,400 |
Conclusion
आज इस लेख में आपको Redmi Note 13 Pro Plus Features in India के बारे में जानकारी दी गई है. अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. Deshdrishti न्यूज़ वेबसाइट आपको लेटेस्ट जानकारी और न्यूज प्रदान करती है.
More Read
Bigg Boss 17 Ayesha Wild Card: मुनावर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा करेगी बिग बॉस में एंट्री??
Samsung Phone High Risk Hindi: अगर आप भी सैमसंग यूजर तो हो जाए सावधान!