Realme V50 Features In India: Realme V50 स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट पर लॉन्च किया है, जिनके नाम Realme V50 और Realme V50s है. यह दोनों स्मार्टफोन अभी चीन की बाजार में लॉन्च किए गए हैं. जल्द ही उनके भारतीय बाजार में लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है. लांच होने से पहले इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है.
यह स्मार्टफोन ₹13,500 से शुरू होकर ₹16,700 के बीच तक इसकी कीमत रह सकती है. उसमें शानदार प्रोसेसर मीडियाटेक डाईमेंसिटी 6100 प्लस लगाया गया है. आज इस लेख में आपको Realme V50 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे.
Realme V50 Features In India: Launch Date
Realme V50 Launch Date In India- इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की कम्पनी की तरह से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इसे चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है. भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन अगले साल 14 जनवरी तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.
Realme V50 Features In India: Display
Realme V50 Display- इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी जाती है. इसके 6.72 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दी गई है. इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. वहीं, सक्रीन डेंसिटी 392ppi है. यह स्मार्टफोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है.
इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इससे आपके मल्टीमीडिया परफॉरमेंस और भी बेहतर हो जाता है. इसमें 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है.
Realme V50 Features In India: Battery & Charger
Realme V50 Battery & Charger- इस फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा है जिससे यह फोन मात्र 45 मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है. इसमें लीथियम पॉलीमर की 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है.
इसके अलावा चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी केबल का इस्तेमाल किया जाता है. एक बार पूरा चार्ज होने पर, यह 10 घंटो का बैटरी बैकअप आसानी से देता है.
Realme V50 Features In India: Camera
Realme V50 Camera- इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमेरा 50 मेगापिक्सल है, जिसमे वाइड एंगल कैमरा फीचर की सुविधा है. इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं. जैसे पनोरमा, एचडीआर, कंटीन्यूअस शूटिंग, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और डिजिटल जूम भी है.
विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन कैमरा दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है. जिससे आप 1080p @ 30 fps तक की वीडियो रिकार्डिंग आसानी से कर सकते हैं.
Realme V50 Features And Specification
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Realme V50 |
Display | 6.72 Inch Color IPS Display 1080 x 2400px, 392 ppi |
Ram | 8GB |
Storage | 128GB |
Chipset | Mediatek Dimensity 6100 Plus |
Fingerprint | Yes On Side |
CPU | 2.2 GHz, Octa Core |
Processor | GPU Mali-G57 MC2 |
Launch Date | January 14, 2024 (Unofficial) |
Rear Camera | 50MP Wide Angle+13MP Telephoto |
Front Camera | 13MP Wide Angle |
Battery And Charger | 5000 mAh 33W Fast Charger |
Colours | Black, Green, White |
Brightness | 650 Nits |
Price | ₹13,500-₹16,700 |
आज के इस लेख में आपको Realme V50 Features In India के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ कर आपको Realme V50 Features In India के बारे में हर जानकारी मिल गई होगी. अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो, आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
More Read
Nubia Z60 Ultra Features In India: कंपनी से किया अपना सबसे धांसू फोन, 108MP कैमरा मात्र इतनी कीमत पर
Realme C53 Offer: मात्र ₹10 हज़ार में मिल रहा है आईफोन जैसा स्मार्टफोन, सीमित समय के लिए ऑफर