Realme C67 5G Price In India: मात्र इतने रुपए में 8GB रैम का शानदार स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Realme C67 5G Price In India: रियलमी कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर एक जानकारी साझा की है। उसके मुताबिक रियलमी कंपनी भारत में Realme C67 5G को लॉन्च करने जा रही है। रियलमी ने इस नए स्मार्टफोन के चित्र को भी शेयर किए हैं। कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन की कीमत नहीं बताई गई है।

मोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत काफी कम रहने वाली है। अगर आप मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं तो, यह मोबाइल फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए इस Realme C67 5G Price In India के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हैं।

Realme C67 5G Price In India: Launch Date

Realme C67 5G Price In India
Realme C67 5G Price In India | Courtesy: Social Media

Realme C67 5G किस तारीख को लॉन्च होगा इसकी सटीक जानकारी नहीं है। कंपनी द्वारा अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन 2023 के दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। सूत्रों के हिसाब से यह फोन भारतीय बाजार में 14 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है।

Realme C67 5G Price In India: Display

Realme C67 5G की बात करे तो इसमें आईपीएस एलसीडी (IPS LCD) स्क्रीन दी गई है। इसकी डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच का है।

इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 1080×2400 Px का देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें पंच होल डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।

Realme C67 5G Price In India: Camera

Realme C67 5G Price In India
Realme C67 5G Price In India | Courtesy: Social Media

रियलमी कंपनी द्वारा इस Realme C67 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में जो जानकारी दी है। इसके हिसाब से ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जो कि वाइड एंगल के साथ आएगा।

वहीं, दूसरा कैमरा 2MP का कैमरा एलईडी लाइट के साथ दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इतने कम कीमत पर इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी देखने को मिल रही है।

Realme C67 5G Price in India

इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत अभी स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले काफी सस्ता और अधिक फीचर वाला होगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन की कीमत ₹12,490 रुपए से लेकर ₹15000 रुपए हो सकती है।

इस स्मार्टफोन को दो अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। दो अलग वेरिएंट होने के नाते दोनों की कीमतों में भी अंतर होगा

Realme C67 5G Battery & Charger

Realme C67 5G Price In India
Realme C67 5G Price In India | Courtesy: Social Media

Realme C67 5G में बैटरी की बात करें तो, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इतने पॉवर की बैटरी एक बार चार्ज करने पर काफी लंबे समय तक चलती है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C Cable Port दिया गया है।

Realme C67 5G Features And Specification

FeaturesSpecification
RAM 4 GB
Internal Memory128 GB
Processor MediaTek Dimensity 6020 With Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
Display6.72 inches (IPS LCD) 1080×2400 Px Display Screen & Bezel-less With Punch-Hole Display Screen
Camera (Rear)Dual Camera Setup Rear 108 MP Wide Angle Primary Camera + 2 MP Camera With LED Flashlight
Camera (Front)8 MP, 1920×1080 fps Video Recording Available
Battery & Charger5000 mAh Powerful Battery, USB Type-C Port With Fast Charging
Supported Network 5G, 4G VoLTE And 3G, 2G Supported
Colour Option Purple Colour and Green
SIM Card Dual SIM Card
Fingerprint LockAvailable
Launch Date14 December 2023

More Read:5 Best Camera Smartphones Under 20k: DSLR को सीधी टक्कर देते हैं ये कैमरा फोन

More Read: Samsung Galaxy A05 Launch Date In India: सैमसंग ने किया अपना बजट फोन लॉन्च

More Read: OnePlus 12 Launch Date in India: इतनी कम कीमत पर धांसू फीचर्स, लेने से चूकना मत

More Read: POCO F6 Launch In India: बाजार में आते ही मचेगा तहलका, जाने फिचर्स और कीमत

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment