Realme C67 5G Price in India: आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है. इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे Realme C67 5G के बारे में. अगर आप अपने लिए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो, यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है.
इस फोन में बेहतरीन कैमरा फीचर दिया गया है. रियलमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी महीने लॉन्च किया है. इस लेटेस्ट फोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. तो चलिए, इस लेख के माध्यम से आपको Realme C67 5G Price in India के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं.
Realme C67 5G Price in India: Realme C67 5G Quick Overview
Main Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Realme C67 5G |
Rear Camera | Dual Camera Setup 50MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
Display | 6.72 Inch with (2400×1080) Pixel |
Processor | Mediatek Dimensity 6100+ |
Battery | 5000 Mah |
Ram | 4GB, 6GB |
Storage | 128GB |
Realme C67 5G Price in India: Features And Specifications
Realme C67 5G Features: Realme के इस नए स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कि वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें ड्यूल नैनो सिम का ऑप्शन भी दिया गया है. इसके आलावा इसमें शानदार का कैमरा और बैटरी है, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
Realme C67 5G Price in India: Display
Realme C67 5G Smartphone Display: इस फोन में 6.72 HD+ की बेहतरीन टच स्क्रीन देखने को मिलती है. इसके साथ ही इस फोन का रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है.
अच्छा रिफ्रेश रेट, आपके स्मार्टफोन में मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर करता है. पीक ब्राइटनेस की बात करे तो, वह 680 Nits की है.
Realme C67 5G Price in India: Processor
Realme C67 5G Processor: इस स्मार्टफोन में बेहतरीन और पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इसमें Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगाया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 को सपोर्ट करता है.
Realme C67 5G Price in India: Camera Details
Realme C67 5G Smartphone Camera: इस नए स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है. इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
वही, दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए उसमें बेहतरीन 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme C67 5G Price in India: Battery And Charger
Realme C67 5G Smartphone Battery And Charger: इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसमें आपको 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
फोन को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 70 मिनट का समय लगता है. एक बार पूरा चार्ज होने के बाद, इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे तक रहती है.
Realme C67 5G Price in India: Variant And Color
Realme C67 5G Smartphone Variant And Color: यह स्मार्टफोन दिसंबर, 2023 में लॉन्च हुआ है. इस फोन में आपको 2 स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिलेंगे, जिनकी कीमत भी अलग है. पहला वेरिएंट 4GB Ram के साथ 128GB Internal Storage और दूसरा, 6GB Ram के साथ 128GB Internal Storage मिलता है. यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: Sunny Oasis, Dark Purple में.
Realme C67 5G Price in India
Realme C67 5G Smartphone Price: इस स्मार्टफोन की कीमत ₹13,999 रुपए है. जिसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आप इसे Realme Official Website से भी खरीद सकते हैं.
Conclusion
इस लेख में Realme C67 5G Price in India के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. आपको इस लेख से जुड़ी कुछ भी जानकारी और चाहिए तो आप कॉमेंट कर सकते है. इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करे. Deshdrishti.com पर विजिट करने के लिए धन्यवाद
More Read
OPPO A59 5G Price In India: ओप्पो का 5G स्मार्टफोन करेगा सिस्टम हैंग, इतनी कम पर कीमत लोग हुए दीवाने