Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: 200MP की कैमरा क्वालिटी, इतने कम दाम पर उपलब्ध की मच गया बवाल!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: रियलमी लगातार अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रहा है. हाल ही में रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन   Realme 11 Pro Plus 5G को 8 जून 2023 में लॉन्च किया था. इस फोन को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है. साथ ही में, इसमें पावरफुल बैटरी का उपयोग किया गया है. इस स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. आज इस लेख में, Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: Display

Realme 11 Pro Plus 5G Display
Realme 11 Pro Plus 5G Display

Realme 11 Pro Plus 5G Display: यह स्मार्टफोन में Octa Core Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 को सपोर्ट करता है.

Realme 11 Pro Plus 5G के स्क्रीन साइज की बात करें तो, वह 6.70 इंच की है. उसमें HD+ AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है. इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है. रिफ्रेश रेट अच्छा होने से आपका मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बेहतर होता है. 

More Read: Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: Xiaomi का ये फ्लैगशिप फोन में जबरदस्त फीचर्स, 12GB के साथ 512 GB मैमोरी

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: Camera Quality

Realme 11 Pro Plus 5G Camera Quality
Realme 11 Pro Plus 5G Camera Quality

Realme 11 Pro Plus 5G Camera Quality: इस फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही इसमें दूसरा कैमरा, 8 मेगापिक्सल के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस के साथ है.

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इससे आप एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: Battery And Charger 

Realme 11 Pro+ 5G Price in India
Realme 11 Pro+ 5G Price in India

Realme 11 Pro Plus 5G Battery And Charger: इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी का प्रयोग किया गया है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है. इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है.

इसमें 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है. इस फोन को पूरा चार्ज होने में कुल 40 मिनट का समय लगता है. इसमें बेहतरीन बैटरी बैकअप दिया गया है. इस फोन में 12 घंटे तक आराम से फोन को चला सकते हैं.

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: Price

Realme 11 Pro+ 5G Price in India: यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें पहले वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत ₹27,999 रुपए है.

वहीं, दूसरा वेरिएंट 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन की कीमत ₹29,999 रुपए है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review: Features And Specifications 

Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review
Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Review

Features Specifications
Model NameRealme 11 Pro Plus
Ram8GB, 12GB
Internal Storage 256GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Front Camera32MP
Rear Camera200MP+8MP+2MP
Battery5000 mAh
Fast Charger100W
Display6.70 Inch full HD+ AMOLED Display
OSAndroid 13
ColorSunrise Beige, Oasis Green, Astral Black
Sim SlotDual Sim
Weight189g
Launch Date08 June 2023
Price₹27,999
Realme 11 Pro Plus 5G Smartphone Features And Specifications 

More Read: Realme 9i 5G Launch Date In India: iPhone को टक्कर देने Realme ने छोड़ दिया अपना ब्रह्मास्त्र, देखे फीचर्स

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment