Radha Rama Mannar Biography: ‘सालार : पार्ट 1 – सीज़फायर‘ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. यह फिल्म केजीएफ के भी डायरेक्टर रहे प्रशांत नील ने निर्देशित किया है. “फिल्म सालार” ने मात्र दो दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्मों को फैंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है.
इस फिल्म के सभी किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन इसमें एक अभिनेत्री ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है. वह अभिनेत्री राधा राम मन्नार का किरदार निभाने वाली श्रेया रेड्डी है. आज इस आर्टिकल में आपको Radha Rama Mannar Biography के बारे में बताएंगे.
Radha Rama Mannar Biography: राधा रमा मन्नार के किरदार ने सबको बांधे रखा
Radha Rama Mannar Biography: इस फिल्म में प्रभास के अलावा भी कई दिग्गज कलाकार है. इस फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हसन के अलावा श्रेया रेड्डी है. श्रेया रेड्डी ने फिल्मों में राधा रमा मन्नार का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी कई फिल्मों में श्रेया ने बतौर अभिनेत्री काम किया है.
फिल्म सालार एक एक्शन मूवी फिल्म है. सालार फिल्म की कहानी दो दोस्तों के बीच की दोस्ती और दुश्मनी को दिखाती है. इस फिल्मों में दो दोस्तों का किरदार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है. इन दोनों के बीच “फिल्म सालार” में काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली है. फिल्म में एक्शन सीन्स काफी जानदार है.
इस फिल्म की कहानी में खानसार नामक एक साम्राज्य दिखाया गया है, जिसमें राधा रमा मन्नार का आतंक है. वहां पर राधा रमा का खौफ है, राधा जो कहती है खानसार की जनता उसे ही मानती है. राधा रमा का किरदार निभाने वाली रेड्डी ने बेहतरीन तरीके से निभाया है. इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
Radha Rama Mannar Biography: कौन हैं श्रेया रेड्डी?
Radha Rama Mannar Biography: श्रेया रेड्डी ने तमिल फिल्म “समुराई” से फिल्मी जगत में कदम रखा था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 2002 में की थी. इसके बाद उन्होंने कई मशहूर फिल्म की. जैसे “ब्लैक”, “कांचीवरम”, “थिमिरू” जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
इसके अलावा श्रेया ने कई रियलिटी शो और टेलीविजन शो में काम किया है. उन्होंने रेडियो जॉकी का भी कार्य किया है. इसके अलावा, उन्होंने कई संगीत वीडियो और विज्ञापनों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है.
आपको जानकारी के लिए बता दे कि श्रेया एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर भारत रेडी की सुपुत्री है. उनके पति विक्रम कृष्णा एक फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर है.