Prabhas Next Movie First Look Out: प्रभास की फिल्म सालार ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. मात्र दो दिन में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म सालार के बाद प्रभास की एक नई फिल्म की घोषणा भी हो गई हैं.
थियेटर में अभी भी सालार का डंका बज रहा है. प्रभास की आने वाली फिल्म हॉरर कॉमेडी होगी. इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ है. इस फिल्म का नाम पोंगल के दिन अनाउंस किया जाएगा.
Prabhas Next Movie First Look Out: “पोंगल” के दिन रिलीज होगा नाम
Prabhas Next Movie First Look Out: प्रभास की फिल्म को 10 दिन से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी वह सिनेमाघर में चल रही है. जल्द ही इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा होने वाला है. पिछले 7 दिनों में 300 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.
इसी बीच में एक नई फिल्म की घोषणा की हो गई है, जिसका नाम अभी तक बताया नहीं गया है. पोंगल के शुभ अवसर पर इस फिल्म के टाइटल की घोषणा होगी. इस फिल्म को मशहूर फिल्ममेकर मारुति निर्देशित कर रहे हैं.
इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर डायरेक्टर मारुति ने रिलीज किया है. उन्होंने पोस्टर रिलीज करते हुए कहा कि मैं काफी एक्साइटेड हूं और इस लम्हे का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. इसके अलावा उन्होंने प्रभास को रिबेल स्टार के नए अवतार में प्रस्तुत किया है.
More Read: Bigg Boss 17 Anurag Dobhal Out: आपसी सहमति से हुई बाबू भैया की घर से विदाई
More Read: Rakhi Sawant About Another Marriage: क्या राखी सावंत करेंगी फिर से शादी, दिया जवाब!
Prabhas Next Movie First Look Out: कई नामों पर हुआ विचार
Prabhas Next Movie First Look Out: नई फिल्म का फर्स्ट लुक ऑयल पेंटिंग सा लग रहा है. फर्स्ट लुक में प्रभास कैमरे की तरफ़ पीठ करके खड़े हैं. इस फिल्म में आपको प्रभास कुछ नए अंदाज में दिखेंगे. एक जैसी फिल्में करने से प्रभास ने ब्रेक लिया है. इसमें प्रभास हमेशा की तरह नहीं दिखने वाले हैं.
इस फिल्मों के नामों में भी कई बदलाव किए हैं. पहल इस फिल्म का नाम ‘राजा डीलक्स’ (Raja Deluxe) रखा जाना था. जिसके बाद इसे बदलकर ‘एम्बैसेडर’ (Ambassador) और ‘रॉयल’ (Royal) जैसे नाम सुझाया जा रहा था.
यह फिल्म हॉरर कॉमेडी होगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग घर के भीतर हुई है. इस घर के से को बनाने में तकरीबन 6 करोड़ रूपए का खर्चा आया है. इस फिल्म में कई बड़े कलाकार शामिल हैं. इसमें प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन भी हैं.
इस फिल्म के अलावा प्रभास की 2024 में कई और फिल्में भी रिलीज होंगी. उनमें से एक ‘कल्कि 2898 AD’ भी हैं. इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को नाग आश्विन ने निर्देशित किया है.