POCO F6 Launch In India: बाजार में आते ही मचेगा तहलका, जाने फिचर्स और कीमत

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

POCO F6 Launch In India: POCO F6 जल्दी ही भारतीय बाजार में लांच होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी मिल रही है कि पोको F6 को कुछ ही महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा।

इस स्मार्टफोन में 8GB की रैम मिलेगी। 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज इस फोन में मिलेगा। बेहतरीन कैमरा सेंसर है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। तो चलिए एक-एक करके इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

POCO F6 स्मार्टफोन लांच होने की कोई तारीख से नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि दिसंबर में यह फोन मार्केट में आ सकता है। Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर इस स्मार्टफोन की स्पीड को बढ़ाएगा। फोन का डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच का रहेगा। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास v5 लगाया गया है।

POCO F6 Launch Date In India | कब लॉन्च होगा POCO F6

POCO F6 Specifications

POCO F6 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 का थर्ड जनरेशन के चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 16 दिसंबर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 वर्जन को सपोर्ट करता हैं।

Must Read: 5 सबसे बेहतरीन तरीके जिससे बिना निवेश के बने लखपति!!

POCO F6 Display | POCO F6 डिस्पले

POCO F6 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के डिस्पले का रियोल्यूशन 1080*2400 का है, जिसकी पिक्सल डेनेटी 392 ppi की है।

यह स्मार्टफोन पंच होल डिजाइन के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले को सुरक्षित व मजबूत रखने के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास v5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

POCO F6 Camera | POCO F6 कैमरा

POCO F6 Specifications

POCO F6 स्मार्टफोन में पीछे यानी रियर में क्वॉड कैमरा दिया गया है। इसका पहला यानि प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वही दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। तीसरा और चौथा कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है।

फ्रंट कैमरे की बात कर तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें अन्य फिचर्स जैसे Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus को भी दिया गया है.को भी दिया गया है।

Must Read: Samsung Galaxy S24 जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए बेहतरीन फीचर्स के बारे में

POCO F6 Battery & Fast Charging

POCO F6 Specifications

POCO F6 स्मार्टफोन में 5000 mAh पॉवर की बैटरी को लगाया गया है। यह बैटरी लिथियम पॉलीमर से बनाई गई है। इस फोन में यूएसबी टाइप सी (USB TYPE C) का चार्जर केबल लगता है। फोन चार्ज करने के लिए चार्जर एडॉप्टर के बारे में बारे कोई सूचना सामने नहीं आई है।

POCO F6 Specifications | POCO F6 स्पेसिफिकेशन

POCO F6 Specifications
Feature Specifications
RAM8GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Rear Camera64 MP + 12 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Display6.72 inches (17.07 cm)
Launch Date16 December 2023 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v12
GraphicsAdreno 619
Camera Setup (Rear)Quad
Rear Camera Resolutions64 MP (Primary), 12 MP, 8 MP, 2 MP
Camera Setup (Front)Single
Front Camera Resolution50 MP (Primary)
Fingerprint SensorYes
SIMSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G5G, Yes Supported in India
Display Glass Gorilla Glass 5 Protection
Display Resolution 1080×2400 px (392 PPI)
Fast ChargingYes
AmazonPOCO F6

इस स्मार्टफोन की जानकारी अभी कंपनी द्वारा औपचारिक तौर पर नहीं बताई गई है। इसके फीचर्स की जानकारी केवल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही दी जा रही है।

Must Read: 4 Latest Upcoming Smartphones In India: 200 MP का कैमरा, 512 GB Memory

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment