POCO C65 Smartphone Features जानकर रह जाएंगे दंग, मात्र ₹10,000 रुपए कीमत

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

POCO C65 Smartphone Features: पोको कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह POCO C65 फोन है। इससे पहले पोको ने POCO F6 को लांच किया था, जिसे भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया गया। पोको ने मात्र ₹10,000 में एक बेहतरीन फीचर वाला फोन मार्केट में लॉन्च किया है।

पोको शाओमी का ही ब्रांड है। भारत में पोको को भी काफी लोग रेडमी की तरह ही पसंद करते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको POCO C65 Smartphone Features के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हैं।

POCO C65 Smartphone Features: Display

POCO C65 Smartphone Features
Pic Credit: Social Media

पोको कंपनी के आगामी स्मार्टफोन POCO C65 में 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन लगाया गया है। इसकी फोन का रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले डेंसिटी की बात करें तो, वह 260 PPI है। इसके अलावा, इस फोन में रिफ्रेश रेट 90 Hz का है।

इन फीचर्स के कारण इस स्मार्टफोन काफी स्मूथ चलता है। स्क्रीन सुरक्षा की दृष्टि से, इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन लगाया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नोच की सुविधा मिलती है।

POCO C65 Smartphone Features: Camera

POCO C65 Smartphone Features
Pic Credit: Social Media

पोको के इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वाइल्ड एंगल के साथ प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वही, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है।

इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया गया है। इसके साथ आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

POCO C65 Smartphone Features: Processor

POCO C65 Smartphone Features
Pic Credit: Social Media

POCO C65 Smartphone को स्मूथ चलाने के लिए, इसमें बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड संस्करण 12 को सपोर्ट करता है। किसी भी बेहतरीन फोन के लिए उसका प्रोसेसर का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है।

POCO C65 Smartphone Features: Battery & Charger

POCO C65 Smartphone Features
Pic Credit: Social Media

POCO C65 Smartphone Battery: इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप सी का केबल भी दिया जाता है।

यह फोन पूरा चार्ज होने में तकरीबन 40 से 45 मिनट तक का समय लेता है। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इसमें 23 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं। 114 घंटे तक आसानी से गाना सुन सकते हैं।

POCO C65 Smartphone Features: Launch Date in India

पोको कंपनी के इस नई स्मार्टफोन के लांच होने की तारीख 15 दिसंबर 2023 है। इस दिन यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगा।

इसे आप पोको की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे ई- कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं।

POCO C65 Smartphone Features: Price in India

POCO C65 Smartphone Features
Pic Credit: Social Media

पोको इस नए स्मार्टफोन को काफ़ी कम कीमत पर भारतीय बाजार में उतार सकती है। यह फोन चीन बाजार में लॉन्च किया जा चुका है, जहां पर इसकी कीमत चीनी मुद्रा में CNY 884 है।

इसके अनुमान से चले तो भारतीय बाजार में यह नया आगामी स्मार्टफोन ₹10000 के आसपास मिल सकता है।

POCO C65 Smartphone Features And Specification

FeaturesSpecifications
Model Name POCO C65
RAM 6 GB
Internal Storage 128 GB
GPU/CPU Processor MediaTek Helio G85, Octa core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)
Display Screen 6.74 inches
IPS LCD Display 720×1600 Px
260 PPI (Screen Density)
90 Hz Refresh Rate With Waterdrop Notch Available
Screen Protection Gorilla Glass
Rear Camera 50 MP Wide Angle Primary Camera & 2 MP Macro Camera, Full HD @30fps Video Recording
Front Camera 8 MP Wide Angle Selfie Camera, Full HD @30 fps Video Recording Supported
Supported Network 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Battery 5000 mAh
Charger 18W Fast Charging With USB Type-C Cable
Colour Option Pastel Blue, Matte Black
SIM CardDual
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको POCO C65 Smartphone Features के बारे में जानकारी दी गई। मुझे उम्मीद है कि आपको यह खबर पढ़ कर कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी।

अगर आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए आप deshdrishti.com पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy S24 Plus Price In India: आईफोन जैसी लुक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Samsung Drone Phone: दुनिया का पहला ड्रोन कैमरा फोन, जाने कितनी है कीमत!

Panchayat Season 3 First Look Out: “पंचायत 3” का फर्स्ट लुक आउट, बनराकस बनेगा प्रधान हुआ साफ!

CBSE Datesheet 2024 Class 10&12: डेटशीट हुई जारी, ये रहा डाऊनलोड लिंक

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment