Who is Orhan Awatramani (Orry): कौन है बिग बॉस में एंट्री लेने वाले Orhan Awatramani, Biography In Hindi, Age

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Orhan Awatramani (Orry): ओरहान का नाम इन दिनों काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है। बॉलीवुड के मशहूर और बड़े कलाकारों की पार्टियों में देखे जाते हैं। इस बार इनके बिग बॉस 17 के घर में जाने को चर्चा में हैं। जान्हवी से लेकर सारा तक सभी फिल्मी अदाकाराओं के साथ इनकी तस्वीर सोशल मीडिया में छाई रहती है।

इन दिनों इनके काफ़ी शॉर्ट्स वीडियो भी तेज़ी से Viral हो रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Orhan Awatramani Biography In Hindi बताते हैं और ये भी बताते हैं कि क्या सच मैं ओरहन अवात्रमणी बिग बॉस के घर में जाएंगे।

Bigg Boss 17 Orhan Awatramani (Orry)

बिग बॉस 17 को टीवी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। टीआरपी के मामले में बिग बॉस 17 ने अपने स्थान को मजबूत करके रखा है। यह शो दर्शकों को लगातार एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है। पिछले दो हफ्तों से किसी भी सदस्य को घर से बेघर नहीं किया गया। लेकिन इस हफ्ते अचानक से नावेद सोले (Naved Sole) को घर से जाना पड़ा।

Bigg Boss 17 Orhan Awatramani (Orry)

Orhan की फिल्मी सितारों के साथ अच्छी दोस्ती है। अनन्या पांडे, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, न्यासा देवगन उसकी दोस्त हैं। ये लोग अक्सर एक साथ पार्टी में देखते हैं। ओरहान के पिता बिजनेसमैन है। इसी कारण से उसकी इन स्टार किड्स के साथ दोस्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार (Orhan Awatramani urf Orry) ओरहन अवात्रमणी बिग बॉस 17 के घर में जाने के लिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Orry (Orhan Awatramani) घर में ही रुकेंगे। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वो Wild Card के रूप मे एंट्री लेते हैं या मेहमान (Guest) के तौर पर घर में रुकेंगे।

एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह करते क्या हैं पार्टी करने के अलावा, तो उनका जवाब था कि मैं खुद पर काम करता हूं। उन्होंने कहा कि वह जिम जाते हैं, योग करते हैं, मालिश के लिए जाता हैं।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में 3-4 लोग घर में प्रवेश कर सकते हैं। कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन यह केवल सूत्रों के आधार पर है। पूनम पांडे, दीपिका आर्य, लवकेश कटारिया, फ्लोरा सैनी आदि के नाम सामने आ रहे हैं।

Must Read: Bigg Boss 17 Big Twist: बिग बॉस 17 से एक साथ निकलेंगे 4 लोग, 6 वाइल्ड कार्ड की होगी एंट्री

ओरहान अवत्रामणि (ओरी) का जीवन परिचय | Orhan Awatramani (Orry) Biography In Hindi

Bigg Boss 17 Orhan Awatramani (Orry)

ओरहान अवत्रामणि (ओरी) एक फैशन डिजाइनर है। वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। ओरहान का जन्म 2 अगस्त 1999 को हुआ था। इनका जन्म स्थान महाराष्ट्र में हुआ था। ओरहान के पिता का नाम जॉर्ज है और माता का नाम शहनाज अवत्रामणि है।

सोशल मीडिया में ओरहान ओरी नाम से विख्यात हैं। अभी उनकी उम्र 24 वर्ष है। हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओरहान की नागरिकता भारतीय है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री जानवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड भी हैं। परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका एक भाई भी है जिसका नाम कबीर अवत्रामणि है। वह न्यूयॉर्क में कार्य करता है।

नाम (Name) ओरहान अवत्रामणि (ओरी)
पेशा (Profession) सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
जन्म (Date Of Birth) 2 अगस्त 1999
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
धर्म (Religion) हिंदू
उम्र (Age) 24 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई5 फीट 7 इंच
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) स्नातक (फाइन आर्ट्स)
शौक (Hobbies) यात्राएं करना, गाने सुनना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
पिता का नाम (Father’s Name)जोर्ज
मां का नाम (Mother’s Name)शहनाज
भाई का नाम (Brother’s Name)कबीर
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023) $0.50 मिलियन

ओरहान अवत्रामणि (ओरी) की शिक्षा (Orhan’s Education Qualification)

Bigg Boss 17 Orhan Awatramani (Orry)

ओरहान की शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु के कोंडईकनाल इंटरनेशनल स्कूल में हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा के ओरहान अमेरिका चले गए। वहां पर उन्होंने न्यूयॉर्क एवं कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor Of Fine Arts) में अपनी शिक्षा पूरी की।

ओरहान अवत्रामणि (ओरी) का करियर (Orhan Awatramani Career, Profession)

ओरहान ने अपनी करियर की शुरूआत 2007 में शुरू की थी। उन्होंने पहली नौकरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में की थी। यहां उन्होंने परियोजना प्रबंधक के पद पर कार्य किया। उन्हें फैशन में ज्यादा रुचि है।

उनका सोशल मीडिया का अकाउंट भी फैशन तस्वीरों से भरा पड़ा है। 6 साल रिलायंस में काम करने के बाद उन्होंने फैशन डिजाइन की लाइन में करे बनाने का सोचा और आज वो फैशन डिजाइनर है। उनके फैंस को उनके द्वारा किया गया डिजाइन को काफ़ी पसंद करते हैं।

ओरहान अवत्रामणि की कुल संपत्ति (Orhan Awatramani’s Net Worth)

Bigg Boss 17 Orhan Awatramani (Orry)
Pic Credit: News 18 India
Net Worth- 2023$0.50 मिलियन
Net Worth In Indian Rupees₹4 करोड़
Yearly Income₹1 करोड़
Monthly Income₹10 लाख +
Income Sourceसैलरी, सोशल मीडिया आदि

Must Read: Siddharth Nigam Net Worth: इस टेलीविजन एक्टर की संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान!

UPI Important Update: अब UPI ने नही कर पाओगे भुगतान, होगी UPI ID बंद!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment