Oppo Reno 10 5G Price In India: ओप्पो रेनो सीरीज भारतीय मार्केट में धमाल मचा रही है. ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 10 5G लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह स्मार्टफोन अपने दमदार कैमरा फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है।
इस स्मार्टफोन पर कंपनी द्वारा भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर को जानने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक आखरी तक पढ़े।
Oppo Reno 10 5G Price In India: Discount Offer Details
Oppo Reno 10 5G Discount Offer Details: इस स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर लगभग 15% का डिस्काउंट मिल रहा है. जब यह फोन लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत ₹38,999 रुपए थी.
लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹32,999 रुपए है. इस फोन पर लगभग ₹7,000 का सीधा डिस्काउंट फ्लिपकार्ट द्वारा दिया जा रहा है.
Oppo Reno 10 5G Price In India: Specifications
Oppo Reno 10 5G Specifications: ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी का ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. यह फोन 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है.
इसमें 8GB रैम दी गई है. यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसमें सिल्वर ग्रे और आइस ब्लू कलर शामिल है.
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Oppo Reno 10 5G |
Display Size | 6.7 inches, AMOLED Screen |
Refresh Rate | 120Hz |
Rear Camera | Triple Camera Setup 64 MP + 8 MP + 32 MP |
Front Camera | 32 MP |
Chipset | MediaTek Dimensity 7050 MT6877 |
Operating System | Android v13 |
Ram | 8 GB |
Internal Memory | 256 GB |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Fast Charger | 67W SuperVOOC |
Reverse Charging | No |
Processor | Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) |
Network | 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G |
Brightness | 950 Nits |
Memory Card Slot | Yes, up to 1TB |
Touch Sampling Rate | 360Hz |
Fingerprint Sensor | Yes, In Display |
Display Type | Punch Hole |
More Read: Techno Pop 8 Price In India & Specifications हुआ आज लॉन्च, कीमत मात्र ₹6,500 शानदार कैमरा के साथ
Oppo Reno 10 5G Price In India: Display Details
Oppo Reno 10 5G Display: ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्क्रीन का साइज 6.7 इंच है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. रिफ्रेश रेट ज्यादा होने से गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है.
इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 1080 x 2412px है. इस स्मार्टफोन के पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो वह, 394ppi है. यह फोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ दिया जाता है.
Oppo Reno 10 5G Price In India: Battery & Charger
Oppo Reno 10 5G Battery & Charger: इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 5000 mAH की नॉन रिन्यूएबल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है. इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है.
इसमें 67W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है, जिसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल दिया जाता है. इस फोन को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 40 मिनट का समय लगता है.
Oppo Reno 10 5G Price In India: Camera Quality
Oppo Reno 10 5G Camera Quality: ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया जाता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसमें वाइड एंगल कैमरा फीचर्स दिया गया है. इसके अलावा, दूसरा कैमरा आठ मेगापिक्सल का है।
तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल के साथ आता है, जिसमें टेलीफ़ोटो कैमरा मिल जाता है. इसमें कई और फीचर्स भी मौजूद है. जैसे कि एचडीआर, डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग और स्लो मोशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है.
इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें आप 2K @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं.
इस लेख में आपको Oppo Reno 10 5G Price In India के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं. Deshdrishti.com पर विजित करने के लिए आपका धन्यवाद