OPPO A59 5G Price In India: ओप्पो का 5G स्मार्टफोन करेगा सिस्टम हैंग, इतनी कम पर कीमत लोग हुए दीवाने 

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

OPPO A59 5G Price In India: ओप्पो कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन का नाम OPPO A59 5G है. OPPO A59 5G के फीचर्स जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की घोषणा ओप्पो कंपनी द्वारा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल द्वारा किया गया है.

हालांकि अभी तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसके कुछ फीचर्स से इसके फोन की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. आज इस लेख में OPPO A59 5G Price In India के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हैं.

OPPO A59 5G Price In India: Launch Date

OPPO A59 5G Price In India
OPPO A59 5G Smartphone | Courtesy: Social Media

OPPO A59 5G Launch Date In India: ओप्पो कंपनी द्वारा इसके लॉन्च की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन भारतीय बाजार में 25 दिसंबर 2023 को लांच किया जा सकता है.

इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. यह फोन ओप्पो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा. क्रिसमस के मौके पर इस स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलने की संभावना भी है.

OPPO A59 5G Price In India: Display

OPPO A59 5G Price In India
OPPO A59 5G Smartphone | Courtesy: Social Media

OPPO A59 5G Display: ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Curved डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन के रेजोल्यूशन की बात करें तो, वह 720 x 1612 पिक्सेल है. इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है.

इसमें रिफ्रेश रेट का 90 Hz है. रिफ्रेश रेट ज्यादा होने से गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. इस फोन में 269 PPI की पिक्सल डेंसिटी भी मिलती है. पीक ब्राइटनेस की बात करे तो वह 600 निट्स है

More Read: Vivek Bindra Fight Viral Video: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारा, देखें वीडियो

OPPO A59 5G Price In India: Processor

OPPO A59 5G Processor: इस नए स्मार्टफोन में पॉवरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर लगाया गया है

OPPO A59 5G Price In India: Battery & Charger

OPPO A59 5G Price In India
OPPO A59 5G Smartphone | Courtesy: Social Media

OPPO A59 5G Battery & Charger: इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी नॉन रिमूवेबल होगी. इसमें सुपरफास्ट चार्जिंग की भी सुविधा है. इसमें 33W का सुपर फास्ट चार्जर दिया जाता है, जो इस फोन को पूरा 50 मिनट में चार्ज कर देता है.

OPPO A59 5G Price In India: Camera

OPPO A59 5G Camera: इस स्मार्टफोन में बजट के हिसाब से बेहतरीन कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फीचर के साथ आता है, वहीं, दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है.

इस फोन में कई और कैमरा फीचर्स है जैसे कि पनोरमा, स्लो मोशन, नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड और फेस डिटेक्शन भी है. आप इस मोबाइल से एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

OPPO A59 5G Price In India: Features And Specification

OPPO A59 5G Price In India
OPPO A59 5G Smartphone | Courtesy: Social Media

Features Specifications
Model NameOPPO A59 5G
Display 6.56 Inch IPS LCD Display 720 x 1612px, 269 PPI
Brightness 600 Nits
Weight190g
Connectivity 5G Supported In India,4G,3G,2G
Ram 6 GB
Storage 64 GB
Chipset Mediatek Dimensity 6020
CPU 2.2 GHz, Octa Core Processor
GPU Mali-G57 MC2
Rear Camera 13 MP Wide Angle+2 MP Depth Sensor
Front Camera 8 MP Wide Angle
Battery 5000 mAh
Charger 33W Super VOOC Fast Charger
Colours Black, White, Gold
Launch Date December 25, 2023 (Unofficial)
Price ₹14,999 (Expected)
OPPO A59 5G Price In India: Features And Specification

More Read: Samsung Galaxy A25 5G Price In India: ट्रिपल कैमरा सेटअप का स्मार्टफोन मात्र इतने रुपए में मिलेगा, ऑफर सीमित समय के लिए

Realme C67 5G Price in India: Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ धांसू बैटरी बैकअप

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment