Online Railway Ticket Booking Rule: होगी कड़ी सजा अगर किसी और की टिकट करोगे बुक, जाने पूरी डिटेल्स 

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Online Railway Ticket Booking Rule: मोबाइल में इंटरनेट होने की वजह से कई चीज आसान हो गई है। इससे आप घर बैठे कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं। चाहे घर पर खाना मंगवाना हो या कोई सर्विस लेना।

ऐसे ही ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक (Online Railway Ticket Booking Rule) करना भी काफी आसान हो गया है। नहीं तो इससे पहले टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था।

जैसा कि आपको पता है कि ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या उसके ऐप से ही टिकट बुक होती है। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आईडी की जरूरत पड़ती है। यह आईडी आसानी से बन जाती है।

लेकिन अगर आप अपनी आईडी से किसी और की टिकट बुक करते हैं तो, आपको भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना और हो सकती है जेल।इंटरनेट की वजह से अब बिना लाइन में लगे टिकट आपके पास आ जाती है। लेकिन इसके कारण कई लोग गलत तरीकों से टिकट बुक करते हुए नजर आए हैं।

टिकट बुक करते समय वह रेलवे के कानून का उल्लंघन करते हैं। इसकी वजह उनकी कम जानकारी होना है। आज इस लेख से आपको रेलवे के नियमों (Railway Ticket Booking Rules) के बारे में बताएंगे।

Online Railway Ticket Booking Rule: दूसरो के लिए टिकट बुक करने पर हो सकती है जेल

Online Railway Ticket Booking Rule

रेलवे एक्ट के Section 143 Railway Act 1989 के तहत आप अपनी पर्सनल IRCTC की आईडी से अपने दोस्तों आदि की टिकट बुक करना गुनाह की श्रेणी में आता है। रेलवे टिकट बुक करना केवल आधिकारिक एजेंट और रेलवे के कुछ चुनिंदा लोगों के ही पास यह सुविधा है।

यदि कोई व्यक्ति अपनी पर्सनल आईडी से किसी और की टिकट बुक करता है तो यह इस एक्ट के अनुसार अपराध की श्रेणी में आता है। अगर व्यक्ति इस अपराध में पकड़ा जाता है तो, उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

Online Railway Ticket Booking: कितने साल की हो सकती हैं सजा?

Online Railway Ticket Booking: अगर कोई व्यक्ति अपनी पर्सनल आईडी से किसी और की रेलवे टिकट को बुक करता है तो उसे 3 वर्ष की जेल का प्रावधान है। इसके अलावा ₹10,000 तक का जुर्माना व्यक्ति को भरना पड़ सकता है। अगर केस गंभीर है तो, उसे कारावास और जुर्माना दोनों भी हो सकता है।

Online Railway Ticket Booking: पर्सनल IRCTC ID से किसके लिए टिकट कर सकते है बुक?

Online Railway Ticket Booking Rule

Online Railway Ticket Booking: अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अपनी पर्सनल आईडी से किन सगे संबंधियों की टिकट बुक कर सकते हैं। तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप अपनी पर्सनल आईडी से किस-किस की टिकट बुक कर सकते हैं।

तो आप अपनी पर्सनल आईआरसीटीसी की आईडी से अपने रिश्तेदारों और अपने परिवार के सदस्यों की रेलवे टिकट आराम से बुक कर सकते हैं इस अपराध की श्रेणी में नहीं जिला जाएगा। लेकिन अगर आप अपनी पर्सनल आईडी का इस्तेमाल व्यवसाय के लिए करेंगे तो यह अपराध की श्रेणी में आता है।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि आप अपनी आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी से आप एक महीने में केवल 12 टिकट ही बुक कर सकते हैं।

More Read: Sheetal Universal IPO Details: होना है मालामाल तो रखिए नज़र शीतल यूनिवर्सल आईपीओ पर

Bigg Boss 17 Episode 47 Live Watch: अभिषेक और मनारा की हुई जबरदस्त लड़ाई, टास्क जीता अंकिता और विक्की ने

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment