OnePlus 12 Launch Date in India: इतनी कम कीमत पर धांसू फीचर्स, लेने से चूकना मत

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

OnePlus 12 Launch Date in India: OnePlus अपनी 10वीं सालगिरह में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप! इस स्मार्टफोन में है न्यू जनरेशन के चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है।

इसके साथ साथ आपको इस स्मार्टफोन में 64MP का शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप का फीचर भी मिलता है। स्मार्टफोन की तागत को इसकी बैटरी बढ़ाती है। इसमें 5400 mAh पॉवर की बैटरी है। चलिए बिना किसी के देरी के आपको OnePlus 12 Features के बारे में विस्तार से बताएंगे।

OnePlus कंपनी सबसे पहले यह स्मार्टफोन चीन की मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। चीन की मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसे दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी OnePlus ने वहां के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी साझा की। OnePlus 12 के सारे फीचर्स को अभी तक कंपनी द्वारा साझा नही किया गया है, लेकिन कुछ फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बाहर आई है।

OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Launch Date in India
Credit: Mobile Cluster

Oneplus 12 एक प्रीमियम बजट वालों के लिए शानदार स्मार्टफोन है। चीन के मार्केट में स्मार्टफोन लॉन्च होते ही इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में OnePlus 12 स्मार्टफोन अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को इसका दमदार प्रोसेसर बनाता है।

इसके साथ साथ इसमें Oxygen UI का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम दिया जाता है। इंटरनल स्टोरेज 128GB का इस फोन को बेहतरीन बनाता है।

Must Read: Best Smartphones Under ₹9999: शानदार फीचर्स के साथ

4 Latest Upcoming Smartphones In India: 200 MP का कैमरा, 512 GB Memory

OnePlus 12 Launch Date in India: OnePlus 12 Display Details

OnePlus 12 स्मार्टफोन में 6.82 का AMOLED डिस्पले है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1440*3168 पिक्सल का रेजोल्यूशन (Resolution) मिलता है। इस फोन का एस्पेक्ट रेश्यो (Aspect Ratio) 20:9 का है। स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाता है।

इस स्मार्टफोन के डिस्पले को मजबूत बनाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास v5 लगाया गया है। इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेंसिटी 510 ppi की है। इस फाइन को पंच hole डिजाइन में बनाया गया है।

OnePlus 12 Launch Date in India: OnePlus 12 Camera Details 

OnePlus 12 Launch Date in India
OnePlus Community

OnePlus 12 में ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। यह कैमरा वाइड एंगल में आता है। इसके अलावा 48MP के स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड एंगल का फीचर दिया गया है।

तीसरा कैमरा 64MP का पेरिस्कोप कैमरा इसकी कैमरा क्वॉलिटी को बढ़ाते हैं। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए OnePlus 12 स्मार्टफोन में 32MP का सिंगल कैमरा दिया जाता है।

OnePlus 12 Launch Date in India: OnePlus 12 Battery & Charger Details

स्मार्टफोन को लंबे देर तक चलने के लिए इसमें 5400 mAh की बैटरी लगाई गई है। बैटरी लिथियम पॉलीमर की है। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में USB Type -C का चार्जर दिया गया है।

OnePlus 12 Launch Date in India: OnePlus 12 Specifications

OnePlus 12 Launch Date in India
Social Media

अभी तक OnePlus 12 के फीचर्स की जानकारी पूरी तरह सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कुछ बेसिक फीचर्स (Basic Features) है, जो इस फोन में होंगे। बाद में इस लेख को अपडेट कर दिया जाएगा।

Features Specifications
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Ram8GB
Rear Camera 50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera 32 MP
Battery 5400 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm); AMOLED
Launch Date January, 2024 (Unofficial)
Operating System Android v14
Custom UI Oxygen OS
AmazonOnePlus 12

Must Read: Samsung Galaxy S24 जल्द ही होगा लॉन्च

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment