Nubia Z60 Ultra Features In India: कंपनी से किया अपना सबसे धांसू फोन, 108MP कैमरा मात्र इतनी कीमत पर

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Nubia Z60 Ultra Features In India: नूबिया एक नई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसने हाल ही में बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसने Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है. रेड मैजिक 9 प्रो की अपार सफलता के बाद उन्होंने तुरंत यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

इसमें पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB का है, जिसमे ₹49,500 रुपए है. वही, 16GB रैम और 256GB मेमोरी के साथ इसकी कीमत ₹54,980 रुपए है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का प्रोसेसर लगाया गया है. आज इस लेख में आपको Nubia Z60 Ultra Features In India के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाएगी.

Nubia Z60 Ultra Features In India: Launch Date

Nubia Z60 Ultra Features In India
Pic Credit: Social Media

Nubia Z60 Ultra Launch Date In India- यह स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख का खुलासा अभी तक कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन 19 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Nubia Z60 Ultra Features In India: Display

Nubia Z60 Ultra Display deshdrishti
Nubia Z60 Display

Nubia Z60 Ultra Display- इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन देखने को मिलती है. इसमें 1116 x 2480 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिलता है. इसमें OLED डिस्प्ले लगाया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है.

इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 400 ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी गई है. यह स्मार्टफोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है.

Nubia Z60 Ultra Features In India: Battery & Charger

Realme C53 Offer: Features And Specification
Pic Credit: Social Media

Nubia Z60 Ultra Battery & Charger– इस स्मार्टफोन में लिथियम पोलिमर की 5500 mAh की बैटरी लगाई गई है. इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. इसमें यूएसबी टाइप सी मॉडल 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है.

इस फोन को पूरा चार्ज होने में 32 मिनट का समय लगता है. एक बार पूरा चार्ज हो जाने पर इसकी बैटरी बैकअप कम से कम 10 से 12 घंटे चलती है.

Nubia Z60 Ultra Features In India: Camera

Nubia Z60 Ultra Features In India
Pic Credit: Social Media

Nubia Z60 Ultra Camera- इस फोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप किया गया है. इसमें डिस्प्ले के अंदर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे की बात करें तो, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो कि वाइड एंगल फीचर के साथ आता है.

अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ दूसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल के साथ आता है. वहीं, तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया जाता है. इससे आप 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन कैमरा दिया गया है. इसमें 32 मेगापिक्सल का अंडर डिस्पले सेल्फी कैमरा दिया जाता है. यह अंडर डिस्पले सेल्फी कैमरा अभी तक किसी भी नए स्मार्टफोन में देखा नहीं गया है.

Nubia Z60 Ultra Features In India: Processor

OnePlus 12 Launch Date in India
Pic Credit: Social Media

Nubia Z60 Ultra Processor- इस स्मार्टफोन में पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है. यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफ़ी मददगार है. इसे गेमिंग और हैवी लोड यूसेज के लिए ही बनाया गया है.

Nubia Z60 Ultra Features And Specification

Nubia Z60 Ultra Rear Camera
Pic Credit: Social Media

FeaturesSpecifications
Model NameNubia Z60 Ultra
Display 6.8 Inch OLED Display
Ram 12GB, 16GB
Internal Storage 256GB
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa core
Launch Date December 19, 2023 (Expected)
GPU Adreno 750
Rear Camera 108MP Wide Angle+64MP Ultra Wide Angle+50MP Telephoto
Front Camera 32MP Wide Angle
Battery And Charger 5500 mAh 100W Fast Charger
Fingerprint Yes On Screen
Colour Options Black, Cream, Starry Night
Brightness 1800 Nits
Price Around ₹50,000

आज के इस लेख में आपको Nubia Z60 Ultra Features In India के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ कर आपको Nubia Z60 Ultra Features In India के बारे में हर जानकारी मिल गई होगी. अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो, आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

More Read:

Realme C53 Offer: मात्र ₹10 हज़ार में मिल रहा है आईफोन जैसा स्मार्टफोन, सीमित समय के लिए ऑफर

4 Latest Upcoming Smartphones In India: 200 MP का कैमरा, 512 GB Memory

Lava Blaze 2 5G Mobile: 10 हज़ार में फोन में 50MP का कैमरा!!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment