New Year Offer Ather Electric Scooter: कंपनी दे रही है 24 हजार रूपए तक के ऑफर, लिमिटिड समय के लिए

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

New Year Offer Ather Electric Scooter: Ather कंपनी नए साल के उपलक्ष में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट दे रहे हैं. इस बार अथर ₹24,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट में ₹5000 का कैश डिस्काउंट, ₹1500 का कॉर्पोरेट बेनिफिट डिस्काउंट और ₹12000 का इंटरेस्ट रेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे कम EMI वाला प्लान भी उपलब्ध है. आज इस लेख में Ather 450x New year offer के बारे में जानकारी दी गई है.

New Year Offer Ather Electric Scooter: On Road Price

New Year Offer Ather Electric Scooter
Pic Credit: Social Media

Ather 450x एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी भारतीय बाजार में कीमत 1.26 लाख रुपए है इस स्कूटर का टॉप मॉडल 1.29 लाख रुपए है. यह कीमत ऑन रोड है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

इसमें स्पेस ग्रे, स्टील ग्रे, रेड, साल्ट ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और स्टील व्हाइट जैसे कलर है. इस स्कूटर का कुल वजन 112 किलो है.

New Year Offer Ather Electric Scooter: EMI Plan

New Year Offer Ather Electric Scooter
Pic Credit: Social Media

यह EMI प्लान इसकी भारतीय कीमत ₹1,31,064 लाख रुपए पर बताई जा रही है. इसे आप सबसे कम EMI प्लान के साथ खरीद सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹13000 की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं.

इसमें आपकी 36 महीने की किस्त बनेगी, जिसमे आपको ₹3,793 रुपए महीने जमा करने होंगे. इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 है. इसमें टोटल बैंक लोन अमाउंट ₹1,18,064 रुपए होगा.

इस प्लान की कीमत अलग-अलग शहर और उसके डीलरशिप पर निर्भर करती है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर जानकारी ले सकते हैं. इसकी सारी जानकारी कंपनी द्वारा ऑनलाइन नहीं दी गई.

New Year Offer Ather Electric Scooter: Battery and Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 किलोवाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. किसी स्कूटर को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है पूनम एक बार पूरा चार्ज होने पर आप इसे 150 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं. Ather Electric Scooter में 6400 WATT की PMSM मोटर लगाई गई है. इससे स्कूटर को 3.3KW की लगातार पॉवर सप्लाई होती है.

New Year Offer Ather Electric Scooter: Feature List 

New Year Offer Ather Electric Scooter
Pic Credit: Social Media

अथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म, स्पीडोमीटर और बैटरी कम होने का अलर्ट भी मिलता है.

इसके अलावा इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ओटीए अपडेट भी है. इसे पूरा एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ संचालित किया गया है. इसमें पार्किंग एसिस्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट एसिस्ट जैसे फीचर्स भी हैं. 

Features Specifications
Model NameAther 450x Electric Scooter
Mileage Range 150 km
Motor Power 6400 W, PMSM (Permanent Magnet Synchronous Motor)
Charging Time 5-5.6 hours
BrakeFront Brake: Double Disc
Rear Brake: Single Disc
Braking Type Combined Braking System
Battery Warranty 3 Years
Portable Home Charger 5 Hours 45 Minutes
FeaturesClock, LED Tail Light, Digital Speedometer, Digital Tripmeter
Fuel GaugeNo

New Year Offer Ather Electric Scooter: Suspension and Brake 

Ather suspension and Brake: Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. पीछे की और सिस्टमैटिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसमें डबल डिस्क ब्रेक आगे की और दिया गया है. पीछे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया है.

New Year Offer Ather Electric Scooter: Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Ola S1 Pro और Bajaj chetak से है.

ये भी पढ़ें

Yamaha MT-03 Price In India: लॉन्च होते ही बाजार में मचा तहलका, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Honda SP 160 ने बिखेरा अपना बाजार में जलवा, मात्र ₹4,562 की किश्त में ले आएं घर

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment