New Porsche Panamera 2024: नई पोर्शे गाड़ी की कीमत 1.68 करोड़, फीचर्स देखकर हैरान हो जाओगे

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

New Porsche Panamera 2024: पोर्शे ने तीसरी जेनरेशन पनामेरा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। जल्दी ही इसकी बुकिंग आने वाले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

1.68 करोड़ की इस बेहतरीन पोर्शे पैनोरमा गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें एक लग्जरी कॉकपिट देखने को मिलता है। साथ ही इस लग्जरी गाड़ी में प्रीमियम एक्सपीरियंस का भी अनुभव होता है। यह सिडान भारत में स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई है।

New Porsche Panamera 2024 Price in India

New Porsche Panamera 2024
New Porsche Panamera 2024 | Courtesy: Social Media

New Porsche Panamera 2024 Price In India: इस लग्जरी गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार के अनुसार 1.68 करोड रुपए रखी गई है। यह V6 पनामेरा की तुलना में महंगी है। उसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.57 करोड रुपए थी।

न्यू पोर्श पनामेरा सबसे पहले चीन की बाजारों में उतारा गया था, जो नियमित मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी है। नए मॉडल का व्हीलबेस 150mm बढ़ाया है और इसकी लंबाई को 4.2m रखा गया है। इस गाड़ी में बंपर पर सिल्वर फिनिश वर्टिकल सिलेक्शन से गाड़ी का आक्रामक लुक नजर आता है।

इसके अलावा अतिरिक्त एयरवेंट और हुड पर आक्रामक कार्ड इस गाड़ी को शानदार लुक देते हैं। एचटी मैट्रिक्स बीम एलइडी हेडलाइट का सेटअप इसे तेज रोशनी के साथ शानदार स्पोर्टी डिजाइन भी देती है।

New Porsche Panamera 2024 Cabin

New Porsche Panamera 2024
New Porsche Panamera 2024 | Courtesy: Social Media

New Porsche Panamera 2024 Cabin: नई पोर्शे पनामेरा में पीछे की तरफ फोल्ड होने वाला रीयर स्पॉयलर दिया है और इसके साथ में एकीकृत एलइडी डीआरएल भी है। इस गाड़ी के पीछे भी एलइडी डीआरएल दी गई है।

Features Specifications
Launch DateOfficially launched in the Indian market.
Booking Starting DateTo Commence within the coming weeks
Price₹1.68 Crore (ex-showroom) for the standard model
Global Launch SequenceInitially Launched At International Market Followed By Indian Market
Exterior Design FeaturesAggressive front with additional air vents
Striking hood design
Silver finish vertical slats on the front bumper
EngineTwo turbocharged petrol engines – 2.9L V6 for the Panamera 4 and a 4.0L V8 for the Panamera 4S E-Hybrid
Power Generation (4S E-Hybrid)Hybrid model generates a combined power of 680 bhp and 930 Nm torque with a plug-in hybrid setup and an 8-speed PDK automatic transmission.
Wheelbase Extensionwheelbase extended by 150mm, offering enhanced rear cabin space
Exclusive FeaturesAdvanced Cockpit with a 12.6-inch digital dashboard, 12.3-inch infotainment system And a 10.9-inch passenger display
Suspension SystemAdvanced Active Suspension Setup
LightsLED matrix beam headlights, and a foldable active Rear spoiler
New Porsche Panamera 2024
New Porsche Panamera Cabin Interior 2024 | Courtesy: Social Media

New Porsche Panamera 2024 Engine

New Porsche Panamera 2024 Engine: दो टर्बो चार्ज पेट्रोल का इंजन इस गाड़ी के बोनट के नीचे दिया गया है। पनामेरा और पनामेरा 4 के लिए 2.9 लीटर v6 इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। टर्बो हाइब्रिड में 4 लीटर बीवी इंजन का इस्तेमाल होता है। इसके साथ साथ एक प्लग इन हाइब्रिड तकनीकी फीचर भी इसमें दिया जाता है।

यह इंजन 680bhp or 930 nm की संयुक्त पॉवर को जनरेट करती है। लेकिन हाइब्रिड में 8 स्पीड PDK ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। इसमें एक चीज़ देखने लायक है कि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को एक साथ एकीकृत किया है। जिसके कारण अलग अलग इलेक्ट्रिक मोटर को न लगाकर कम से कम 5 किलो का वजन कम किया गया है।

New Porsche Panamera 2024
New Porsche Panamera 2024 | Courtesy: Social Media

भारत के बाजार में v8 संचालित मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा यह स्पष्ट कहा गया है कि भारतीय बाजार में v6 और v8 हाइब्रिड इंजन को पेश नहीं किया जाएगा। इसका प्रमुख कारण यह है कि इससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

उसकी बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिलती है। इसके अलावा टर्बो मॉडल को भी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा क्योंकि यह भी हाइब्रिड तकनीक के साथ आते हैं।

New Porsche Panamera 2024 features

New Porsche Panamera 2024
New Porsche Panamera 2024 | Courtesy: Social Media

New Porsche Panamera 2024: नई पोर्शे में बेहतरीन तकनीक के साथ इसे लॉन्च किया गया है। सुविधाओं की बात करें तो तीसरी जेनरेशन 2024 मॉडल पनामेरा है। इसमें पोर्श ड्राइवर एक्सपीरियंस डिजिटल डैशबोर्ड लगाया गया है। जिसे हाल ही में लॉन्च हुई किन एसयूवी में भी लगाया गया है।

इसमें अंदर की तरफ घुमावदार 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके साथ साथ 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसके अलावा इसमें 10.9 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले भी दिया गया है। अगली पीढ़ी के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ इसे बनाया गया है।

आपको हमारा लेख आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। हमारी वेबसाइट www.deshdrishti.com पर आपको खेल जगत से लेकर मनोरंजन तक और तकनीक से लेकर ऑटोमोबाइल तक हर जगह की सटीक जानकारी और सबसे तेज न्यूज आप लोगों तक पहुंचाते हैं।

तेज खबर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल (Join Telegram) को भी ज्वाइन कर सकते हैं। वहां पर हम रोजाना ब्रेकिंग न्यूज़ को हमेशा अपडेट करते रहते हैं।

More Read

Royal Enfield Shotgun 650 Bike हुई लॉन्च, 25 लोगों को ही मिलेगा मौका इसे खरीदने का, जाने क्यों है इतनी खास

TVS Creon Electric Scooter Launch Date In India: इतना शानदार स्कूटर पहली बार भारत में !!

Honda CB1000 Hornet 2024: पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ उखाड़ फेंकेगी कावासाकी और यामाहा को

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment