Nathan Lyon: अश्विन करते रहे इंतजार लियोन ने मारी बाजी, किया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया. जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 360 समय से हरा दिया. इस मैच में नाथन लियोन शानदार गेंदबाजी की. नाथन लियोन ने इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की.

Nathan Lyon 500 Test Wickets: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने साल के आखिरी महीने में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK Test Series) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

पहले टेस्ट मैच की दूसरे पारी में उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस कीर्तिमान तक नहीं पहुंच पाए हैं. पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 450 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 89 रन ही बना सकी.

5 दिन खेले जाने वाला टेस्ट मैच, चौथे दिन ही समाप्त हो गया. तीन टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

Nathan Lyon 500 Test Wickets: इतिहास में दर्ज़ हुआ नाम

Nathan Lyon 500 Test Wickets
Pic Credit: Social Media

लियोन ने जैसे ही पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पहला विकेट लिया, उनके नाम 500 टेस्ट बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट झटके हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज लेग स्पिनर शेन वार्न और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने यह कमाल किया है. आपको बता दें कि लियोन दुनिया के दूसरे ऐसे स्पिनर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट झटके हैं. इसके कारण अब उनके टेस्ट क्रिकेट में कुल 501 विकेट हैं.

Nathan Lyon 500 Test Wickets: दुनिया के बने आठवें गेंदबाज

Nathan Lyon 500 Test Wickets

नाथन लियोन अब दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले आंठवे गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अभी भी इस मुकाम पर पहुंचने के लिए, उन्हें अभी 11 विकेट की जरूरत है। अश्विन के नाम अभी तक 489 विकेट है. 11 टेस्ट विकेट लेते ही वह भारतीय टीम के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. इससे पहले अनिल कुंबले ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 500+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

नामटीमविकेट
शेन वार्नऑस्ट्रेलिया708
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड690
अनिल कुंबलेभारत619
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड604
ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया563
कर्टनी वॉल्शवेस्टइंडीज519
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया501

रविचंद्रन अश्विन ने दी बधाई

रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई ज्ञापित की. उन्होंने लिखा कि “इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज और केवल दूसरे ऑफ स्पिनर. नाथन लियोन आपको बधाई दोस्त”

More Read:

SA Vs IN 1st ODI: अर्शदीप सिंह ने ऐसी की गेंदबाज़ी कि पठान की याद आ गई

Sai Sudharsan Profile: IND vs SA के पहले वनडे में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का जानिए संघर्ष 

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment