Movie Fighter New Song Ishq Jaisa Kuch Out: फिल्म “फाइटर” का एक और गाना “इश्क जैसा कुछ नहीं” रिलीज हो गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अभिनय कर रहे हैं. इसमें रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इस गाने में दीपिका रितिक की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है.
फिल्म “फाइटर” के नए गाने इश्क जैसा कुछ (Movie Fighter New Song Ishq Jaisa Kuch Out) जनता को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने में दोनो की सीजनिंग केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा है. यह गाना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने पर इंस्टाग्राम Reels भी बननी शुरू हो गई हैं.
Movie Fighter New Song Ishq Jaisa Kuch Out – ‘इश्क जैसा कुछ’ कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों ने देखा
Movie Fighter New Song Ishq Jaisa Kuch Out: “इश्क जैसा कुछ” गाने को रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के ऊपर फिल्माया गया है. इस गाने को विशाल ददलानी, मेलो डी ने लिखा है.
इस गाने को विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने कंपोज किया है. इस गाने का शूट बेहतरीन लोकेशन पर किया गया है। “इश्क जैसा कुछ” गाने को संगीत विशाल शेखर ने दिया है.
Fighter Release Date: कब पर्दे पर आएगी फिल्म ‘फाइटर’?
Fighter Release Date: फिल्म “फाइटर” एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा प्रोग्राम इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है। जिन्होंने कहानी प्रसिद्ध फिल्मों को निर्देशित किया है। यह फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियो और मार्फलिक्स पिक्चर्स द्वारा बनाया जा रहा है.
“फिल्म फाइटर” में मुख्य भूमिका में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण है. इसके अलावा इसमें अनिल कपूर भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे. फिल्म फाइटर (Film Fighter Release Date) 25 जनवरी 2024 को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
यह फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है. फिल्म में दीपिका और ऋतिक एक पायलट की भूमिका निभा रहे है. इस फिल्म में बड़े कलाकार जैसे करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख भी हैं.