Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: मोटरोला कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन जल्दी ही लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे.
मोटरोला कंपनी का स्मार्टफोन हमेशा किफायती दाम पर लॉन्च होता है. आज इस लेख के माध्यम से आपको Motorola Edge Plus 2024 के बारे में सारी जानकारी साझा की जाएगी.
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: Display
Motorola Edge Plus 2024 Display: इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इसमें P-OLED डिस्प्ले लगाई गई है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. पिक्सल डेंसिटी 395 PPI की है.
इस स्मार्टफोन में 165 Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे आपका फोन में मल्टीमीडिया का एक्सपीरियंस शानदार होता है. स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. यह स्मार्टफोन में Bezel-less के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलती है.
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: Camera Quality
Motorola Edge Plus 2024 Camera Quality: इस स्मार्टफोन में कैमरा की क्वालिटी काफी शानदार दिया गया है. मोटरोला के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ आता है. दूसरा कैमरा, 50 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल फीचर के साथ आता है. तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसमें टेलिफोटो कैमरा सपोर्ट है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैशलाइट भी है. इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K @30fps का सपोर्ट भी दिया गया है.
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा लगाया गया है. जिसमें आप 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग और वाइल्ड एंगल का फीचर भी शामिल है.
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: Processor
Motorola Edge Plus 2024 Processor: इस स्मार्टफोन में शानदार और लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का पॉवरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है.
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: Battery & Charger
Motorola Edge Plus 2024 Battery & Charger: मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में 5100 mAh की लीथियम बैटरी लगाई गई है. इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा है. इसमें 68W का Turbo Power Charging सपोर्ट दिया है।
इसमें यूएसबी टाइप सी केबल दी गई है. इस स्मार्टफोन को पूरा चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है। इसका बैटरी बैकअप 12 घंटे तक चलता है.
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date in India
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे कब लांच किया जाएगा, इसका खुलासा अभी तक कंपनी द्वारा नही किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 23 दिसंबर 2023 को लॉन्च हो सकता है।
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: Price
Motorola Edge Plus 2024 Price: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत ₹65,490 रूपए हो सकती है.
Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: Features And Specification
Features | Specification |
---|---|
Model Name | Motorola Edge Plus 2024 |
RAM | 8 GB |
Internal Storage | 256 GB |
CPU/CPU | Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Octa core |
Display Screen | 6.67 inches, P-OLED Display Screen, 1080×2400 Px, Pixel Density (395 PPI) & 165 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole |
Screen Protection | Gorilla Glass |
Rear Camera | Triple Camera Setup: 50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Ultra Wide Angle Camera, 12 MP Telephoto Camera, 8K @30fps Video Recording Available |
Front Camera | 60 MP Wide Angle Camera, 4K @30 fps Video Recording Available |
Battery | 5100 mAh |
Charger | 68W Turbo Power Charging With USB Type-C |
Brightness | 1300 nits |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Colour Option | Interstellar Black |
SIM Card | Dual |
Fingerprint Lock | Available |
Motorola Edge Plus 2023 Rivals
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन, Motorola Edge Plus 2023 का मुकाबला भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही Samsung Galaxy S23 से होगा। जो की सैमसंग के एस सीरीज का बेहतरीन स्मार्टफोन है।
आज के इस लेख में आपको Motorola Edge Plus 2024 Launch Date के बारे में जानकारी साझा की गई. मुझे उम्मीद है की इस लेख को पढ़ कर आपको इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी. अगर यह लेख आपको पसन्द आया है तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें. लेटेस्ट ख़बरों को पढ़ने के लिए Deshdrishti न्यूज वेबसाइट से जुड़े रहिए.
More Read
Samsung Phone High Risk Hindi: अगर आप भी सैमसंग यूजर तो हो जाए सावधान!
Oppo Find X7 Series Smartphone, iPhone से खतरनाक कैमरा और फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!!
Samsung Galaxy A55 Release Date In India: लॉन्च से पहले रेंडर्स हुए लीक, देखें