Motisons Jewellers IPO Details: मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ 18 दिसंबर 2013 को शुरू होगा. आज से ही इस आईपीओ में आप पैसा लगा सकते हैं. मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ का एक लॉट 250 शेयरों का है.
ग्रे मार्केट में मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ को लेकर काफी उत्साह है. यह आईपीओ के जरिए कंपनी 151 करोड रुपए कमाना चाह रही है.
Motisons Jewellers IPO Details: Subscription Status
Motisons Jewellers IPO Details: मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ 20 दिसंबर तक खुला रहेगा. इस कंपनी का आईपीओ 106 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ अपनी कीमत से 3 गुना तक लिस्टिंग गैन देने की ताकत रखता है.
इसी तरह टाटा टेक आईपीओ ने भी ग्रे मार्केट में खूब तहलका मचाया था. उस समय टाटा कंपनी के शेयर की लिस्टिंग भी शेयर बाजार में 140 फ़ीसदी प्रीमियम पर हुई थी
इस आईपीओ के जरिए कंपनी का उद्देश्य है कि 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएं. इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल नहीं है. इशू किए गए शेयर का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QII) के लिए रखा गया है.
वही, 15 फ़ीसदी हाई नेटवर्क इंडिविजुअल (NII) के लिए रखा गया है. बाकी बचा 35 फ़ीसदी शेयर रिटेल निवेशकों यानी आम लोगों के लिए रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से तकरीबन 36 करोड रुपए जुटाए हैं.
Motisons Jewellers IPO Details: लॉट साइज
Motisons Jewellers IPO Details: मोतीसंस आईपीओ का एक लोट साइज 250 शेयर का है. इसका मतलब आपको इस कंपनी का शेयर खरीदना है तो, आपको 250 या इसके गुना में ही लॉट खरीदने होंगे. जैसे कि 500, 750 या फिर 1000. अगर आप प्राइस बैंड के हिसाब से एक शेयर लॉट खरीदते हैं तो,आपको ₹13,750 रुपए खर्च करने होंगे.
यह आईपीओ आपको 21 दिसंबर तक अलॉट होने की संभावना है. 22 दिसंबर तक यह एलॉटेड आईपीओ आपके डिमैट अकाउंट में आ जाएंगे. मोतीसंस ज्वेलर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 26 दिसंबर को लिस्ट होगा.
Motisons Jewellers IPO Details: ग्रे मार्केट में मचाया तहलका
मोतीसंस ज्वेलर्स आईपीओ ने ग्रे मार्केट में काफी धूम मचा रहा है. इस आईपीओ के जीएमपी में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है. फाइनेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार, मोतीसंस आईपीओ का जीएमपी बढ़कर 106 रुपए हो चुका है. इसका मतलब अब अपर प्राइस बैंड की लिस्टिंग बढ़ कर 161 रूपये हो सकती है.
अगर ऐसा हुआ तो, निवेशकों को तकरीबन 190 फीसदी मुनाफा होने की संभावना है. हालांकि ऐसा जरूरी भिन्नाही है कि अगर इश्यू के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं तो लिस्टिंग में भी प्रीमियम पर ट्रेड हो.
ये भी पढ़ें
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: कैसे और कहां चेक करें डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ
Sheetal Universal IPO Details: होना है मालामाल तो रखिए नज़र शीतल यूनिवर्सल आईपीओ पर
Inox India IPO Details: आयनॉक्स इंडिया आईपीओ के सब्सक्रिप्शन स्टेटस को कैसे जांचे?