भारत को दक्षिण अफ्रीका ने बहुत बुरी तरह से पहले टेस्ट मैच में हराया है. तीसरे दिन ही पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया, जिसे लेकर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखा रिस्पॉन्स दिया है.
अभी वह ऑस्ट्रेलिया में है, जहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज खेली जा रही है. उसी सीरीज में एक्सपर्ट के तौर पर टीम इंडिया पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के पास बहुत टैलेंट हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ जीता नही.
माइकल वॉन ने यह तंज भारत को आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के लिए कहा और साथ ही में ये बयान दक्षिण अफ्रीका से मिली शिकस्त से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. उन्होंने इसके अलावा, टीम इंडिया को काफी कम कामयाब टीम के रूप में चुना है.
इसी के साथ ही आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने भी कहा कि टीम इंडिया ने कई सारे मैच जीते हैं लेकिन बड़े मैच काफ़ी कम जीते हैं.
वॉन ने क्रिकेट शो में बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि “मेरे ख्याल से भारत दुनिया में सबसे कम कामयाबी हासिल करने वाली टीमों में से एक हैं”. यह बयान सुनकर उनके क्रिकेट साथी मार्क वॉ और माइक हॉवर्ड हंसते हैं. वॉन कहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अभी तक कुछ जीता है.
उन्होंने आगे सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें कब बड़ी जीत मिली है. जितना उनके पास टैलेंट, स्किलसेट है, उसके हिसाब से वो पिछले विश्व कप में कहीं नही थे. पिछले T20 विश्व कप में भी उन्हें करारी मात मिली थी. उन्होंने कहा कि भारत के पास टैलेंट और रिसोर्स है लेकिन उस हिसाब से भारत का आईसीसी ट्रॉफी में परफॉर्मेंस नही है.