भारत 3 दिन में हारा तो इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक, इतना टैलेंट है फिर भी जीता कुछ नही

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

भारत को दक्षिण अफ्रीका ने बहुत बुरी तरह से पहले टेस्ट मैच में हराया है. तीसरे दिन ही पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया, जिसे लेकर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखा रिस्पॉन्स दिया है.

अभी वह ऑस्ट्रेलिया में है, जहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज खेली जा रही है. उसी सीरीज में एक्सपर्ट के तौर पर टीम इंडिया पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के पास बहुत टैलेंट हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ जीता नही.

माइकल वॉन ने यह तंज भारत को आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के लिए कहा और साथ ही में ये बयान दक्षिण अफ्रीका से मिली शिकस्त से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. उन्होंने इसके अलावा, टीम इंडिया को काफी कम कामयाब टीम के रूप में चुना है. 

Michael Vaughan
Michael Vaughan

इसी के साथ ही आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने भी कहा कि टीम इंडिया ने कई सारे मैच जीते हैं लेकिन बड़े मैच काफ़ी कम जीते हैं. 

वॉन ने क्रिकेट शो में बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि “मेरे ख्याल से भारत दुनिया में सबसे कम कामयाबी हासिल करने वाली टीमों में से एक हैं”. यह बयान सुनकर उनके क्रिकेट साथी मार्क वॉ और माइक हॉवर्ड हंसते हैं. वॉन कहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अभी तक कुछ जीता है.

उन्होंने आगे सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें कब बड़ी जीत मिली है. जितना उनके पास टैलेंट, स्किलसेट है, उसके हिसाब से वो पिछले विश्व कप में कहीं नही थे. पिछले T20 विश्व कप में भी उन्हें करारी मात मिली थी. उन्होंने कहा कि भारत के पास टैलेंट और रिसोर्स है लेकिन उस हिसाब से भारत का आईसीसी ट्रॉफी में परफॉर्मेंस नही है.

More Read: Manoj Bajpayee Daughter On Movie “The Archie”: मनोज की बेटी ने शाहरुख की बेटी की फिल्म पर कही बडी बात

More Read: Rishabh Pant Mrinaank Singh: ऋषभ पंत को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाला क्रिकेटर गिरफ्तार, हॉन्ग कॉन्ग भागने की थी तैयारी

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment