Merry Christmas Movie Trailer: आज इस लेख में मैरी क्रिसमस ट्रेलर (Merry Christmas Movie Trailer) के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं. मैरी क्रिसमस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म है. विजय इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज में दिख चुके हैं.
विजय ने अपनी एक्टिंग से कई वेब सीरीज में धूम मचा रखी हैं. कैटरीना और विजय की जोड़ी वाली फिल्म देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. तो चलिए, आपको Merry Christmas Movie Trailer के बारे में बताते हैं.
Merry Christmas Movie Trailer
Merry Christmas Movie Trailer: मैरी क्रिसमस फिल्म के ट्रेलर का काफी दिनों से इंतजार हो रहा था. इसमें दो दिग्गज कलाकार साथ में अभिनय करते हुए नजर आएंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ पहली बार. इसमें कई स्थानीय कलाकार भी इस फिल्म से जुड़े हैं.
इस फिल्म का विषय काफी प्रयोगात्मक है. इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से लिखा गया है. इस फिल्म का टीजर आने के बाद से इस फिल्म को देखने की उत्सुकता दर्शकों में बढ़ गई है.
विजय सेतुपति अपनी फिल्म का बड़ी सावधानी से चयन करते हैं. इसी वजह से उनके द्वारा की गई फिल्में हो या वेब सीरीज जरूर हिट होती है. मैरी क्रिसमस में विजय बॉलीवुड फिल्म में पहली बार रोमांस करते हुए नजर आएंगे. अपने धमाकेदार एक्टिंग से वो सबका दिल तो जीत ही लेते हैं.
ये भी पढ़े: Itel A60S Flipkart Discount Offer: 128GB स्टोरेज वाला मोबाइल, फ्लिपकार्ट ऑफर में मात्र ₹6,391
Merry Christmas Movie Trailer: ये फिल्म क्यों है खास?
Merry Christmas Movie Trailer: विजय सेतुपति पहली बार कैटरीना कैफ के साथ ऑन स्क्रीन दिखेंगे. ट्रेलर में दोनों रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. विजय और कैटरीना की केमिस्ट्री काफ़ी सॉलिड लग रही है. लोग टीजर आने के बाद से दोनों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
Merry Christmas Trailer 2 मिनट 20 सेकंड का है. इसमें विजय शांत स्वभाव के दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ कैटरीना उसके बिल्कुल उलट बिंदास दिख रही हैं. कुछ ही मिनटों के ट्रेलर में दर्शकों को काफी प्रभावित किया है.
Merry Christmas Movie Trailer: Director And Crew
Merry Christmas Movie को राम राघवन ने डायरेक्ट किया है. राम राघवन जाने माने डायरेक्टर हैं. कई चर्चित और मशहूर फिल्मों को इनके द्वारा निर्देशित किया है. इनके द्वारा अक्सर सस्पेंस फिल्में डायरेक्ट की जाती है. अगर आप सस्पेंस से भरी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो, यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.
Position | Name |
---|---|
Director | Sriram Raghavan |
Writer | Sriram Raghavan, Arijit Biswas, Pooja Ladha Surti |
Producer | Ramesh Taurani, Jaya Taurani, Sanjay Routray |
Starring | Katrina Kaif, Vijay Setupati |
Cinematography | Madhu Neelakandan |
Release Date | January 12, 2024 |
ये भी पढ़ें
Pankaj Tripathi Movie Main Atal Hoon का ट्रेलर लॉन्च, लुक देखकर फैंस हुए हैरान आप भी देखें