Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: Thar की कम होगी धार, 2 लाख की छूट जिम्मी थंडर पर

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: मारुति कंपनी (Maruti) की नई ऑफ रोडिंग एसयूवी जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। मारुति सुजुकी की इस गाड़ी को नए एडिशन में उतारा गया है। इसमें नए रंगों के विकल्प के साथ नई एसेसरीज (Accessories) भी जोड़ी गई है।

मारुति जिम्नी के थंडर एडिशन में नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। मारुति सुजुकी कंपनी इस नई जिम्नी थंडर के लिए ₹2,00,000 की बंपर छूट दे रही है।

जिसके जानकारी आपको इस आर्टिकल के बीच में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition के बारे में जान लेते हैं।

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition In India

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition
Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition | Courtesy: Social Media

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: इस गाड़ी में काफी परिवर्तन किए गए हैं। इसमें कई बेहतरीन एसेसरीज जोड़ी गई है। इसमें नई चिमनी के साथ फ्रंट बंपर गार्निश, टेन फिनिशिंग स्टीयरिंग व्हील और एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी दिया गया है। इस गाड़ी को ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंटों में पेश किया गया है।

बेहतरीन बॉडी क्लैड्डिंग के साथ फ्रंट एंड रीयर सेंटर गार्निश भी मिलता है।मारुति सुजुकी के जिम्नी थंडर में डिजाइन पहले की तरह ही किया गया है। केवल इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इसके साइड प्रोफाइल में एक माउंटेन का ग्राफिक्स दिया गया है।

Maruti Jimmy Thunder New Edition Price in India

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition
Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition | Courtesy: Social Media

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: इस एसयूवी की भारतीय बाजार के अनुसार कीमत 12.74 लाख रुपए से 14.05 लाख एक्स शोरूम है। यह एक्स शोरूम कीमत दिल्ली के अनुसार बताई गई है।

अभी इसके Zeta मॉडल पर, कंपनी द्वारा ₹2,00,000 की छूट दी जा रही है। नीचे वेरिएंट के आधार पर छूट की जानकारी विस्तार से दी गई है।

Variant Regular Price New Thunder Price Price Difference
Zeta MT 12.74 lakh10.74 lakh 2 lakh
Zeta AT 13.94 lakh11.94 lakh2 lakh
Alpha MT 13.69 lakh 12.69 lakh 1 lakh
Alpha MT Dual Tone 13.85 lakh12.85 lakh1 lakh
Alpha AT 14.89 lakh 13.89 lakh1 lakh
Alpha AT Dual Tone 15.05 lakh14.05 lakh1 lakh
Maruti Suzuki Jimmy New Thunder Edition

Maruti Suzuki Jimmy New Thunder Edition Safety features

मारुति सुजुकी की इस एसयूवी में सिक्स एयर बैग मिलते हैं। इसके साथ सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट है। इसके साथ ही रियर पार्किंग कैमरा सेंसर भी है।

Maruti Suzuki Jimmy New Thunder Edition Engine

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition
Maruti Suzuki Jimmy New Thunder Edition

इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। जिसमे 134एनएम का टॉर्क और 105 बीएचपी का पॉवर जेनरेट होता है। इस इंजन में पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

बेहतरीन ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के लिए फोर व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ स्टैंडर्ड तौर पर भी आती है। कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.94 kmpl का माइलेज देती है। वही, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.39 kmpl का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition Features

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: इस एसयूवी गाड़ी में नए फीचर्स को नहीं डाला गया है। वर्तमान गाड़ी में जो सुविधाएं और फीचर्स हैं वहीं इस गाड़ी में मिलने वाली है। इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition
Maruti Suzuki Jimmy New Thunder Edition | Courtesy: Social Media

इसके साथ ही इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर भी है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ आपको यह एसयूवी मिलती है।

Features Specification
Model Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition
Price (Ex-showroom) Starting from Rs. 10.74 lakh
Powertrain 1.5-litre K15B Petrol Engine
Power Generate103bhp
Torque134Nm
Transmission Options Five-speed manual OR Four-speed torque converter
Notable Accessories Body Decal
Garnish On ORVMs
Side Door Cladding
Side Fenders

Maruti Suzuki Jimmy New Thunder Edition Rivals

इस एसयूवी की टक्कर Mahindra Thar और Force Gurkha के साथ भारतीय बाजार में हो सकती है।

More Read: New 5 Door Mahindra Thar 2024 उतरते ही मचाएगी धमाल, आई बड़ी खबर सामने

More Read: Hero Karizma ZMR Dakar Bike Launch: नए लुक को लोगों ने किया खूब पसंद, इतनी है कीमत

More Read: Keeway TX450R Bike 2024: रेगिस्तान, पहाड़ों की सड़कों पर भागेगी ये बेहतरीन बाइक

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment