Manoj Bajpayee Daughter On Movie “The Archie”: आज के इस आर्टिकल में आपको मनोज बाजपेई की बेटी ने फिल्म “The Archie” के बारे में क्या कहा है, उसके बारे में बताने जा रहे हैं. यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें कई अभिनेताओं के बेटी और नाती शामिल है.
इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले इस फिल्म की काफी हाइप बना दी गई थी.
इस फिल्म में स्टार किड्स की भरमार है. लोगों ने इस फिल्म की काफी आलोचना भी की है. इसमें आपको शाहरुख खान की बेटी सुहाना के अलावा अमिताभ बच्चन की नाती भी इस फिल्म में शामिल है. इस फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है.
जिन्होंने बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्में निर्देशित की है. लेकिन उनके द्वारा यह फिल्म काफी आलोचना का शिकार बन रही है. तो चलिए जानते हैं कि क्या कारण हो सकते हैं कि उन्हें इन आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Manoj Bajpayee Daughter On Movie “The Archie”
Manoj Bajpayee Daughter On Movie “The Archie”: हाल ही में मनोज बाजपेई अपने आने वाली फिल्मों के लिए मीडिया में इंटरव्यू दे रहे थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने कुछ बयान लोगों के सामने दिए. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक फिल्म रिलीज हुई है.
इसके बाद उन्होंने फिल्म “The Archie” पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जब मनोज ने अपनी बेटी से पूछा कि आपको यह फिल्म कैसी लगी, तो उनकी बेटी का उत्तर था कि यह ओके है. इसके बाद मनोज ने कहा कि मैं समझ गया कि उसे यह फिल्म पसंद नहीं आई है. जब मनोज ने इसका कारण पूछा, तो उनकी बेटी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
मनोज बाजपेई ने आगे कहा कि वह इस फिल्म से अपने आप को जोड़ नहीं पाएं. उन्होंने कहा कि मैं बचपन में इंग्लिश नॉवेल नहीं पढ़ी है. मेरा पूरा बचपन हिंदी भाषी समाज में गुजरा है. उन्होंने कहा कि मैं हिंदी की प्रसिद्ध कविताएं, कहानियां पढ़ी है.
मैंने बचपन में राम बलराम, मोटू पतलू जैसे कहानियां पढ़ी है. मेरे लिए यह बिल्कुल अलग था और नया अनुभव था. फिल्म “The Archie” एक इंग्लिश नॉवेल पर आधारित है, शायद इसलिए मैं इससे जुड़ नहीं पाया.
मनोज ने अपनी बेटी के साथ एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उनकी बेटी उन्हें अक्सर इंग्लिश में बातें करती है. जब वह उन्हें हिंदी मे बात करने के लिए कहते हैं तो वो उन्हें फटकार लगा देती हैं. मनोज का कहना है कि हिंदी हमारी राजभाषा है और मुझे हिंदी से बहुत लगाव भी है.