Lizard In Samosa: समोसे से निकली छिपकली, खाद्य अधिकारी ने कराया समझौता

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है। जहां समोसे से छिपकली निकालने का मामला सामने आया है। मिठाई की दुकान से समोसा खरीदा गया था। समोसा खाने के बाद पिता और बेटे की तबीयत खराब हो गई।

पीड़ित शख्स ने अपने इलाके के मशहूर दुकान से परिवार के लिए समोसे मंगवाए थे। एक समोसा उसने भी खाया। दूसरा समोसा भी खत्म होने वाला था कि तभी घर से उसकी बेटी का फोन आया।

उसने फोन पर बताया कि जो समोसा आपने मंगवाया है, उसमें से मरी हुई छिपकली निकली है। यह सुनकर आदमी की तबीयत खराब हो जाती है। वह उल्टी करना शुरू कर देता है। उसके बाद यह शख्स उस दुकान पर जाता है जहां से उसने समोसा मंगवाया था।

क्या है पूरा मामला?

Lizard In Samosa
Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का मामला है। कोतवाली पिलखुआ के कृष्णगंज में “पूजा स्वीट्स” नामक दुकान है। यह इलाके की मशहूर दुकान है। इसी दुक्कन से पीड़ित ने समोसा खरीदा था। आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम मनोज कुमार है।

पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने पूजा स्वीट से समोसे मंगवाए थे। बेटे ने दो समोसे उन्हें दिए और बाकी के तीन समोसे घर पर लेकर ले गया। मनोज अपना दूसरा समोसा खत्म ही कर रहे थे कि तभी उनके घर से फोन आता है।

यह फोन उनकी बेटी का होता है। फोन पर उनकी बेटी बताती है कि उनके समोसे से मरी हुई छिपकली निकली है। जिसे सुनकर मनोज की तबीयत बिगड़ जाती है और वह उल्टी करने लगता है। यह सुनकर मनोज तुरंत पूजा स्वीट्स जाकर इसकी शिकायत करता है।

Must Read: Chinu Kala Success Story Hindi: 15 साल की उम्र में घर छोड़ा, आज है करोड़ों की कंपनी की मालकिन

खाद्य विभाग ने दुकान से सैंपल एकत्र किए

Lizard In Samosa
Social Media

समोसे से छिपकली निकालने की बात मोहल्ले में तेजी से फैल गई। मनोज ने ये बात लोगों को भी बताई। दुकान पर लोगों ने हंगामा करना शुरू किया। कुछ लोगों में वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो वायरल होने से मामला संज्ञान में आया।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद खाद्य विभाग को भी बुलाया गया। अधिकारियों ने सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं।समोसा खाने से मनोज की बेटी का तबियत बिगड़ गई थी। मनोज ने “पूजा स्वीट्स” के खिलाफ लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

खाद्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है। खाद्य विभाग के अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने ग्राहक और दुकानदार के बीच समझौता करवाया। उन्होंने मनोज से लिखित में लिखवा कर मामले को समझौते से हल करवाया।

सैंपल लेने की जगह मामले को सुलझाने में लगे थे खाद्य विभाग के अधिकारी। भारत समाचार की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने समोसे की जगह रसगुल्ला का सैंपल किया।

Must Read: SBI Clerk Notification 2023 Hindi: Check Post, Salary, Age, Qualification

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment