Leo OTT Release Date: कब और कहां रिलीज होगी थलपति विजय की “Leo”!!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Leo OTT Release Date: साउथ इंडिया के सुपरस्टार थलापति विजय की मूवी धमाल मचा रही है। काफ़ी लोगों को मूवी पसंद आ रही है। सिनेमा घरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, “लियो” जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (Leo OTT Release Date) पर रिलीज होगी। फिल्म वीडियो लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित की गई है।

फिल्म Leo सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म “लियो” ने काफी अच्छी कमाई की है।

जल्द ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। इसको लेकर विजय के फैंस में खुशी की लहर दौड़ रही है। आप सभी लोग जानने को इच्छुक होंगे कि यह फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है।

विजय साउथ इंडिया के सुपरस्टार होने के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी काफ़ी पसंद किए जाते हैं। उनका फैन बेस पूरे देश भर में है इसलिए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया। ताकि दूसरे लोगों तक भी फिल्म पहुंचे।

ये भी पढ़े: Lava Blaze 2 5G Mobile: 10 हज़ार में फोन में 50MP का कैमरा!!

Leo Movie Highlights

AttributeInformation
Movie NameLeo
Theatrical Release Date 19 October 2023
DirectorLokesh Kanagaraj
LanguageTamil, Kannada, Hindi, Telugu
StarringThalapathy Vijay
Sanjay Dutt
Trisha Krishnan
Priya Anand
Arjun
Mansoor Ali Khan
Music Director Anirudh Ravichander
Budget ₹ 250-₹300 cr
GenreAction, Thriller
CinematographyManoj Paramahamsa

EditorPhilomin Raj

बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ का दबदबा (Leo Box Office Collection)

Leo OTT RELEASE DATE
News 18

लियो फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तगड़ी कमाई की है। पहले हफ्ते में इस फिल्म में ₹264 करोड रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा ₹53.35 करोड़ तक पहुंचा।

कुल मिलाकर लियो ने सिनेमा घर से अभी तक ₹584 करोड़ की कमाई की है।यह फिल्म अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। जल्द ही फिल्म लियो की कमाई का आंकड़ा ₹600 करोड़ पहुंच सकता है।

Leo OTT Release Date: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज़ होगी ‘Leo’

Leo OTT RELEASE DATE
SocialMedia

फिल्म लियो सुपरस्टार विजय थलपती की फिल्म है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद,फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। हालांकि अभी तक नेटफ्लिक्स ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से वायरल है। उससे पहले कई जगह पर इस फिल्म को 16 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने की बात कही गई थी।

फिल्म लियो को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है, जैसे तमिल,तेलुगू,हिंदी और भी अन्य भाषाओं में फिल्म को रिलीज किया है। उपरोक्त शामिल भाषा में भी आप ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Chinu Kala Success Story Hindi: 15 साल की उम्र में घर छोड़ा, आज है करोड़ों की कंपनी की मालकिन

IQOO 12 5G Features In India: 50MP वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment