Lava Storm 5G Price in India: लावा भारतीय बाज़ार में अपना एक और शानदार फोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन का नाम Lava Storm 5G है. लावा द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Pro ने मार्केट में काफ़ी धूम मचाई है.
Lava Storm 5G स्मार्टफोन जल्दी में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस लेख में आपको Lava Storm 5G Price in India के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Lava Storm 5G Price in India: Display
Lava Storm 5G Display: इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसमें IPS LCD स्क्रीन लगाई गई है. इस फोन का रेजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है. इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 HZ का है. इसमें 396 PPI की पिक्सल डेंसिटी है. इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्पले स्क्रीन दिया गया है.
Lava Storm 5G Launch Date in India
Lava Storm 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 22 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च की सूचना लावा कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के टीचर को पोस्ट किया है.
Lava Storm 5G Price in India: Camera
Lava Storm 5G Camera: इस फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है. विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए, इसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा फीचर दिया गया है. इसमें आपको स्क्रीन फ्लैशलाइट का बेहतरीन फीचर दिया गया है. दूसरा कैमरा, अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का है.
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमे वाइड एंगल का फीचर भी है. इसके अलावा, इसमें एलईडी फ्लैशलाइट की भी सुविधा है. इस फोन में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी मौजूद है.
Lava Storm 5G Price in India: Processor
Lava Storm 5G Processor: लावा के इस स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
Lava Storm 5G Price in India
Lava Storm 5G स्मार्टफोन की कीमत, दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में काफी कम है. यह स्मार्टफोन मात्र ₹11,999 में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Lava Storm 5G Price in India: Battery And Charger
Lava Storm 5G Battery & Charger: इस फोन में 5000 mAh की बैटरी का प्रयोग किया गया है. इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी का उपयोग किया गया है. इस फोन में फास्ट चार्जर की भी सुविधा है. इसमें 33W का चार्जर दिया गया है.
यह स्मार्टफोन यूएसबी टाइप सी केबल के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 80 मिनट का समय लगता है. एक बार पूरा चार्ज हो जाने पर इसकी बैटरी बैकअप 10 घंटे तक रहती है
Lava Storm 5G Features And Specification
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Lava Storm 5G |
RAM | 8 GB + 8 GB |
Internal Storage | 128GB |
Processor | MediaTek Dimensity 6080, Octa-core |
Display | 6.78 inches IPS LCD Display, 1080×2460 Pixel Punch-Hole Display |
Rear Camera | 50MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra Wide Angle Camera |
Front Camera | 16 MP Wide Angle Camera With Screen Flash |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 33W Charging Support With USB Type-C Cable |
Colour Option | Thunder Black & Gale Green |
SIM Card | Dual |
Network 5G | Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | Available |
Available At | Amazon, Flipkart |
Price | ₹11,999 |
Lava Storm 5G Price in India: Rivals
Lava Storm 5G Rivals: इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M14 और Realme C67 से हो सकता है.
Conclusion
आज के इस लेख में आपको Lava Storm 5G Price in India के बारे में जानकारी साझा की गई है. अगर यह जानकारी आपको पसन्द आई है तो, इसे अपने दोस्तों के साथ साझा ज़रूर करें. इसी प्रकार टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए deshdrishti के साथ जुड़े रहें.