Lava Blaze 2 5G Mobile: 10 हज़ार में फोन में 50MP का कैमरा!!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Lava Blaze 2 5G Mobile बाजार में लॉन्च हो चुका है। Lava Blaze 2 में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। पावर बैटरी की क्षमता 5000 mAh है। जो इस फोन को दूसरे फोन के मुकाबले बेहतर बनाती है। इस फोन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि रिंग लाइट।

भारतीय कंपनी Lava हमेशा से सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन के लिए जान जाती है। Lava Blaze 2 5G Mobile, Lava कंपनी की तरफ से पहला मोबाइल होने जा रहा है, जिसमें रिंग लाइट का फीचर है। 9 नवंबर से लावा का Blaze 2 मार्केट में मिला शुरू हो जाएगा।

लावा के फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में लांच किया जाएगा। इसी के साथ Lava Blaze 2 में दो तरह के Variant देखने को मिलेंगे। तो चलिए, अब आपको इसके Price और Specification के बारे में बताते हैं।

Lava Blaze 2 5G Mobile Specification

Features Specifications
SIMDual Sim (5G + 5G), Nano+Nano
ProcessorGlass Black, Glass Blue & Glass Lavender
OSAndroidTM13
Size16.55cm (6.56″) Punch Hole, HD+ IPS Display with 2.5D Curved Screen & 90Hz Refresh Rate
Resolution 720*1600
Front Camera50MP+0.08MP Camera with LED Flash
Back Camera8MP with Screen Flash
Other Camera FeaturesFilm, Slow Motion, Timelapse, UHD, Gif, Beauty, HDR,Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Filters, Intelligent Scanning
RAM And Internal Memory 4GB+4GB*(64GB) | 6GB+6GB*(128GB)
Battery5000mAh (Typ) Li-Polymer Battery
Charging18W Charger, Type-C Cable
Additional Features Side Fingerprint Sensor, Face Unlock, Battery Saver Mode

Lava Blaze 2 5G Mobile में 6.56 HD+ iPs Display लगा है। इस फोन में 2.5D Curved Display लगाया गया है। कैमरे की बात करे तो 50MP और 0.08MP का रियर डबल कैमरा दिया गया है। लावा के इस फोन में फ्रंट कैमरा 8MP का दिया गया है, जो आपके सेल्फी लेने के अंदाज को और अच्छा करेगा।

Lava Blaze 2 5G Mobile Feature में फ़ोन डिस्प्ले (Phone Display) 720*1600 पिक्सल का है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 का प्रोसेसर (Processor) लगाया है।

लावा Blaze 2 5G फोन को 2 वेरिएंट में मार्केट में निकाला है। इसमें पहला वेरिएंट 4GB+64GB है और दूसरा 6GB+128GB है।

Lava Blaze 2 5G Mobile
Lava Mobile

LAVA BLAZE 2 5G Colour Variant

Lava Blaze 2 तीन कलर ऑप्शन के साथ भारत में लांच किया गया है। इसमें Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender है।

LAVA BLAZE 2 5G Price

Lava Blaze 2 5G Mobile
Lava Mobile

Lava Blaze 2 5G के पहले वेरिएंट 4GB + 64GB वाले की कीमत 9,999 रुपये है।

दूसरे वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत 10,999 रुपये है

Lava Blaze 2 5G Smartphone Battery

Lava Blaze 2 फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी को लगाया है। इसे चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Lava Blaze 2 5G Operating System

लावा के इस स्मार्टफोन में Android Version 13 है। इसे एंड्रॉयड 14 तक अपडेट का ऑप्शन दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ से 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए Lava के Official Website पर भी जा सकते हैं। स्मार्टफोन खरीदने के लिए आप e commerce वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

More Read

Motorola Edge Plus 2024 Launch Date: मार्केट में आया मोटोरोला का स्मार्टफोन, मचेगा बवाल देखिए इसके फीचर्स 

Yamaha MT-03 Price In India: लॉन्च होते ही बाजार में मचा तहलका, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

1 thought on “Lava Blaze 2 5G Mobile: 10 हज़ार में फोन में 50MP का कैमरा!!”

Leave a Comment