KTM RC 200 Sports Bike 2024 केवल ₹4500 में, ऑफर का लाभ जल्दी उठाएं

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

KTM RC 200 SPORTS BIKE 2024: केटीएम बाइक भारतीय युवाओं को काफी आकर्षित करती है। इसलिए अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए वह लगातार बाइक में नए फीचर्स जोड़ती रहती है। केटीएम बाइक 199.5 सीसी इंजन के साथ आता है।

कंपनी के एक्सपर्ट्स ने भी यह बताया है कि उनकी बाइक बजट फ्रेंडली है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सबसे कम दाम में स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करते हैं। तो चलिए KTM RC 200 SPORTS BIKE के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Price

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024
Courtesy: KTM RC 200 Sports Bike ( Social Media)

केटीएम आरसी 200 स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत ₹2,52,000 रुपए है। आप इसे डाउन पेमेंट EMI ऑप्शन के साथ भी ले सकते हैं।

₹25,190 की डाउन पेमेंट कर कर आप इसे 7,290 रुपए प्रति महीना की किस्त बनवा सकते हैं। यह किस्त आपको 36 महीने तक भरनी होगी। इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7% होगा।

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Color Variant

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Color Variant: केटीएम स्पोर्ट्स बाइक में तीन कलर वेरिएंट लॉन्च किया जा चुके हैं। GP Editiond, Dark Galvano और Metallic Silver है। यह स्पोर्ट्स बाइक जल्द ही 4,500 रुपए की EMI प्लान के साथ बाजार में आ सकती है।

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Features

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024
Courtesy: KTM RC 200 Sports Bike ( Social Media)

KTM RC 200 Sports Bike 2024: केटीएम आरसी 200 स्पोर्ट्स बाइक में 5 इंच की डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलती है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर और स्पीडोमीटर भी मिलता है।

इसके साथ फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और टेल लाइट जैसी सुविधा आपके स्पोर्ट्स बाइक में फीचर्स को बढ़ाती है। इसमें 12V/8Ah बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस बाइक में स्प्लिट सीट आती है।

फीचर्स स्पेसिफिकेशन
Feature KTM RC 200
PriceRs. 2,17,696
Variant AvailableGP Editiond, Dark Galvano और Metallic Silver
Engine199.5cc
Torque19.2 Nm
Brakes Front and rear disc brakes with ABS (Anti-lock Braking System)
Weight 160 kg
Fuel Tank Capacity 13.7 litres
Design More mature design, New LED Headlamp, LCD console, turn blinkers on fairing, larger fuel tank (13.7L vs. 9.5L)
Engine Larger airbox for better airflow, improved responsiveness and torque, new curved radiator assembly for better heat management

More Read:

Hyundai Creta Facelift 2024 का लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगा बाज़ार में एंट्री, जाने कीमत

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Engine

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024
Courtesy: KTM RC 200 Sports Bike ( Social Media)

इस स्पोर्ट्स बाइक को पॉवर देने के लिए मजबूत इंजन का उपयोग किया गया है। इसमें 199.5 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है।

जो कि 10,000 आरपीएम की पावर के साथ आता है। इस मजबूत और दमदार इंजन की मैक्स पावर 19.5nm तक जाती है। केटीएम आरसी 200 में 6 गियर आते हैं।

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Mileage and Speed

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024: बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 142 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक में 13.7 लीटर की टंकी का उपयोग किया गया है।

43.5 प्रति घंटा की माइलेज यह स्पोर्ट्स बाइक निकाल देती है। इस स्पोर्ट्स बाइक को 0-100 की स्पीड तक जाने में 9.92 सेकंड्स का समय लगता है।

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024 Suspension and Brake

KTM RC 200 SPORTS Bike 2024
Courtesy: KTM RC 200 Sports Bike ( Social Media)

KTM RC 200 SPORTS 2024 Bike Suspension and Brake: इस स्पोर्ट्स बाइक में दो सस्पेंशन मिलते हैं। पहले आगे की ओर और दूसरा पीछे की ओर मिलता है। पीछे की ओर wp टेक्नोलॉजी का मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वही आगे की ओर wp टेक्नोलॉजी का अपेक्स 43 सस्पेंशन है।

बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें मिश्र धातु के पहियों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 320mm का डिस्क ब्रेक और 230mm का डिस्क ब्रेक पीछे की तरफ दिया गया है। इस बाइक में 17 इंच का ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलता है।

KTM RC 200 SPORTS 2024 Bike Design

KTM RC 200 SPORTS 2024 Bike Design: केटीएम द्वारा हर साल कोई ना कोई बेहतरीन बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च की जाती है। केटीएम आरसी 200 एक शानदार रेसिंग बाइक है जो की बेहतरीन लोग के साथ लॉन्च की जा रही है। रेसिंग के दीवानों को यह स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद आएगी। यह मिक्स ऑरेंज और काले रंग में आती है।

KTM SPORTS 2024 Bike 2024 Rivals

KTM SPORTS 2024 Bike 2024 Rivals: इस स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला Hero Karizma XMR,और Yamaha R15 V4 से है।

More Read:

Nissan Ariya EV 2024 का मचेगा तहलका, जल्द होगी लॉन्च, 530 km रेंज और लल्लनटॉप फीचर्स

New Porsche Panamera 2024: नई पोर्शे गाड़ी की कीमत 1.68 करोड़, फीचर्स देखकर हैरान हो जाओगे

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment