Kia Ray EV Car Specifications: मात्र 40 मिनट में चलेगी 233 km, कम कीमत पर इतने बवाल फीचर्स भी!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Kia Ray EV Car Specifications: साउथ कोरिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी किआ अपनी नई कॉम्पैक्ट गाड़ी लॉन्च करने जा रही है. यह इलेक्ट्रिक कार 4 सीटर होने वाली है. कंपनी द्वारा इसे अफोर्डेबल फॅमिली कार के रूप में पेश करेगी. इसे अंतराष्ट्रीय बाजार में उतारा जा चुका है.

इसकी बैटरी के कारण एक बार चार्ज होने पर आपको 233 km तक की रेंज आपको देखने को मिलेंगी. आइए इस आर्टिकल से आपको इस Kia Ray EV Car Specifications और Kia Ray EV Car Price In India के बारे में बताते हैं.

Kia Ray EV Car Specifications

Kia Ray EV Car Specifications: यह इलेक्ट्रिक कार 4 सीटर फॅमिली कार है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का लुक को बेहद अलग और अनूठा रखा गया है. इस गाड़ी में लिथियम फेरोफास्पेट बैटरी का उपयोग किया गया है. यह एक बार चार्ज करने पर 233 km तक आराम से चलता है. 

CategorySpecification
Type of Electric Car Pure Electric
Power 50 kW
Battery Capacity Gross 16.4 kWh
Transmission Automatic (Fixed)
Top Speed 81 mph
Length 3,595 mm
Width 1,595 mm
Wheel Base 2,520 mm
ChassisMPV
Platforms Small Automobile Platform (SA)
Number of Doors 5
Number of Seats 4
Tires 175/60R14
Rim 5×14 ET49
DrivetrainFWD
Charging Plugs CHAdeMO | Type 1
Manufacturer 7 years
12V Battery 2 years
Paintwork 150,000 km / 5 years
Rust Damage 150,000 km
Kia Ray EV Car Specifications

More Read: साल 2024 में क्रिकेट में हुए 4 नए नियम लागू, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में भी होगा लागू, देखें क्या है नए नियम 

Kia Rey EV Car Interior

Kia Ray EV Car Specifications
Kia Ray EV Car Specifications | Courtesy: Social Media

Kia Rey EV Car Interior: इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंटीरियर थोड़ा हटकर है. इसमें आपको ब्लैक और ग्रे का अद्भुत कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इसमें 12W का चार्जिंग सोकेट, विंडो पॉवर स्विच, फोल्डिंग सीट AC विंड्स मिलती है.

इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा. लेग स्पेस को बढ़ाने के लिए इसमें फ्रंट सीट को फोल्ड करने की भी सुविधा दी गई है.

More Read: Dog Viral Video: कुत्ते की बहादुरी पर हुए सब हैरान, रेलवे स्टेशन पर दिखाया कारनामा, वायरल हुआ वीडियो!

Kia Rey EV Car Battery

Kia Rey EV Car Battery: इस कार में बैटरी की बात करे तो इसमें 32.2 kWh की दमदार बैट्री का प्रयोग किया जाता है. यह बैट्री लिथियम फेरोफास्पेट की है. इस बैटरी से पावर आउटपुट 86hp की है तो वहीं 147nm की टॉर्क जेनरेट करता है. 

Kia Rey EV Car Charger

Kia Ray EV Car Specifications
Kia Ray EV Car Specifications | Courtesy: Social Media

Kia Rey EV Car Charger: इस कॉम्पैक्ट एलेक्टिक कार को चार्ज करने के लिए 150KW का फास्ट चार्जर दिया गया है. इसके उपयोग से यह कार 70 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है.

इसके अलावा इसमें 7 किलोवॉट का चार्जर मिलता है, जो कि इस कार को धीमा चार्ज करता है. इस धीमे चार्जर से कार को पूरा चार्ज करने में कम से कम 6 घंटे का समय लगता है.

Kia Rey EV Car Launch Date & Price

Kia Ray EV Car Specifications
Kia Ray EV Car Specifications | Courtesy: Social Media


Kia Rey EV Car Launch Date in India: इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹7.95 लाख रुपए से शुरू होकर ₹9.50 लाख तक जा सकती है. इस कर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तारीख का कोई खुलासा कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है. हालांकि इसे साउथ कोरिया में उतार दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कार को 2025 के अंत तक लांच किया जा सकता है.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment