Khichdi 2 Box Office Collection: पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

खिचड़ी 2 बॉक्स ऑफिस (Khichdi 2 Box Office Collection) को भारत में 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म कम बजट फिल्म है। आज इस लेख के माध्यम से आपको खिचड़ी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आपको बताएंगे।

खिचड़ी 2 के सामने बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। उन बड़ी फिल्मों के बीच खिचड़ी 2 की बात होना, बड़ी बात है। खिचड़ी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संतोष जनक रहा है।

Khichdi 2 Box Office Collection: खिचड़ी की कहानी या इसकी पटकथा एक स्टेज शो के रूप में शुरू हुई थी। जिसने आगे चलकर एक मशहूर सीरियल का रूप लिया। अब उसके बाद फिल्म का दूसरा सिक्वल भी आ गया है। दर्शकों को खिचड़ी के पात्र काफी पसंद आए हैं। खिचड़ी में कलाकारों के कलाकारी ने दर्शकों को अपना बना लिया है।

Khichdi 2 Box Office Collection
Credit: Lastely

एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Actress Supriya Pathak) इस कहानी को और किरदार को हमेशा के लिए जीवंत बना दिया है। अपनी अद्भुत अभिनय से लोगों को खूब हसाया है। बाबूजी के रोल में अंगद भाई की अभिनय कला पर दर्शक ताली बजाने से नहीं झिझकते।

राजीव मेहता इस कहानी के अहम हिस्सा बन गए हैं। प्रोड्यूसर जमनादास मजीठिया हिमांशु का किरदार निभाते हुए नजर आते हैं।

Must Read: The Railway Men Webseries Release Date: सच्ची घटना “द रेलवे मैन” पर आधारित

Khichdi 2 Box Office Collection Day 3

खिचड़ी 2 ने रिलीज के 2 दिन काफी अच्छी कमाई की थी। आज khichdi 2 Box Office Collection Day 3 में करीब 60 लाख की कमाई की है। यह कमाई का आंकड़ा Sacnilk द्वारा दिया गया है। शुरुआत के दिनों में खिचड़ी 2 ने अच्छी कमाई की थी।

Khichdi 2 Box Office Collection Day 2

Khichdi 2 Box Office Collection
Pic Credit: Hindustan

Khichdi 2 Box Office Collection के दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की. फिल्म को काफ़ी दर्शकों ने सराहा। दर्शकों की तरफ से खिचड़ी 2 को सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला। Sacnilk के मुताबिक, खिचड़ी 2 ने दूसरे दिन 1 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

Must Read: वर्ल्ड कप 2023 से पहले कपिल देव क्यों हुए नाराज़, कहा “उन्होंने नही बुलाया, मैं नहीं गया”!!

Khichdi 2 Box Office Collection Day 1

Khichdi 2 Box Office Collection के पहले दिन में फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 1.1 करोड़ से अधिक की कमाई की है। लोगों को फिल्म की स्टोरी काफी पसंद आई है। पुराने दर्शन जो खिचड़ी को पहले सीरियल में देखा करते थे उन लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई है।

Khichdi 2 Box Office Collection Table

DayCollection
Day 11.1 करोड़
Day 21.35 करोड़
Day 360 लाख
Total3.05 करोड़

Khichdi 2 Film Review

खिचड़ी 2 एक कॉमेडी फिल्म है। शो से लेकर सीरियल तक और सीरियल से लेकर फिल्म तक इस कहानी के कलाकारों ने लोगों को हंसाने का काम किया है। इसमें किसी भी प्रकार की अभद्रता, अश्लीलता देखने को नहीं मिलेगी। शुद्ध कॉमेडी का सटीक चित्रण यह फिल्म पेश करती है।

यह फिल्म लोगों के सोचने के तरीकों को बड़ी सुंदर ढंग से दिखाती है। इस फिल्म में किरदार कैसे मुश्किलों में पड़ जाते हैं। कहानी सरल है। आजकल की फिल्मों में कही जा रही कहानियों से एकदम अलग, एकदम जुदा। ऐसी कहानी को काफी कम पसंद किया जाता है। इसी वजह से इस फिल्म ने इतनी धीरे शुरुआत की है।

Khichdi 2 का बजट

Khichdi 2 फिल्म का Budget सामान्य फिल्म की तरह ही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपए है।

Khichdi 2 Cast

Khichdi 2 Box Office Collection
Pic Credit: Amar Ujala
Character Actor
Hansa Praful ParekhSupriya Pathak Kapur
Praful Tulsidas Parekh Rajeev Mehta
Tulsidas Parekh (Babuji)Anang Desai
Jayshree Bharat ParekhVandana Pathak
Himanshu Chandrakant SethJamnadas Majethia
Parminder Kaur SethKirti Kulhari
PilotPratik Gandhi
Farah Khan Farah Khan
Anant, Vidhaat Sharma KushalTIA (Thodi Intelligent Agency) agent
RobotKiku Sharda
MakhanwalaParesh Ganatra
Flora Saini Flora Saini

पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

खिचड़ी के पत्र गुजरात से संबंध रखते हैं। कहानी में गुजरात की संस्कृति,उसके खान-पान को पात्र का चरित्र बनाता है। जब खिचड़ी का पहला भाग आया था तब के गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ़ की थी। फिल्म को थिएटर में जाकर देखा था। अभी खिचड़ी 2 फिल्म पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Must Read:

पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त ज़ारी, ऐसे जांचे कितने रूपए आए अकाउंट में

Best Smartphones Under ₹9999: शानदार फीचर्स के साथ

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment