Keeway TX450R Bike 2024: रेगिस्तान, पहाड़ों की सड़कों पर भागेगी ये बेहतरीन बाइक

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Keeway TX450R Bike 2024: Keeway Adventure Bike की निर्माता चीनी कंपनी है। इस बाइक का नाम Keeway है। यह शानदार बाइक खास तौर पर बाइक से ऑफ रोडिंग करने वालों के लिए बनाई गई है। जो बाइकर रेगिस्तान और पहाड़ों में बाइक चलाते हैं, उन्हें ध्यान में रखकर यह बाइक बनाई गई है।

यह बाइक रेगिस्तान के रेतीले मैदाने में और पहाड़ों के चट्टानी पत्थरों पर आसानी से चल सकती है। यह बाइक Keeway TX450R इटली में 10 नवंबर 2023 को लॉन्च की जा चुकी है। इस बाइक का लुक बेहद आकर्षक है। यह बाइक स्टंट और रेसिंग बाइक के लिए उपयुक्त है।

Keeway TX450R Bike 2024 Engine

Keeway TX450R Bike 2024 Engine: इस बाइक में 449 सीसी का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह 44 हॉर्स पॉवर के साथ 8000 आरपीएम की शक्ति प्रोड्यूस करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में 6 गियर है।

Keeway TX450R Adventure Bike 2024
Courtesy: Keeway TX450R Adventure Bike 2024 (Social Media)
Engine Features Specification
Engine449cc
Cooling System Liquid-cooled
Fuel System Fuel-injected
Cylinder Configuration Single-cylinder
Max Power Output 44 Horsepower at 8,000 rpm
Max Torque 38 Newton-meters (28 pound-feet)

Keeway TX450R Bike 2024 Features

Keeway TX450R Bike Features: इस बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर और एलईडी हेडलैंप लगाई गई है। इसके अलावा इस बाइक में प्लास्टिक गिलास फ्रेम, पावर इंडिगेटर भी है। इस बाइक 28 लीटर की टंकी दी गई है। इसके और फीचर्स कंपनी द्वारा अभी बताए नही गए है।

Keeway TX450R Adventure Bike 2024
Courtesy: Keeway TX450R Adventure Bike 2024 (Social Media)
FeaturesSpecification
Engine 449cc, liquid-cooled, fuel-injected, single-cylinder
Max Power Output 44 horsepower at 8,000 rpm
Max Torque 38 Newton-meters (28 pound-feet)
Transmission Six-speed manual
Fuel Capacity 28 liters (trio of fuel tanks)
Front Suspension Fully adjustable Fast Race inverted forks
Rear Suspension LinkageEquipped M,onoshock with 280mm travel
Wheel Sizes 21-inch front, 18-inch Rear
Tires Pirelli RallyCross MT21
Headlight Full-LED multi-optic
Display Massive full-color TFT Styling Rally racing
Fuel System Fuel-injected
PriceYet to be Announced
Launch Date in IndiaNo Official Notification

Nissan Ariya EV 2024 का मचेगा तहलका, जल्द होगी लॉन्च, 530 km रेंज और लल्लनटॉप फीचर्स

Keeway TX450R Bike Launch Price in India

Keeway TX450R Adventure Bike 2024
Courtesy: Keeway TX450R Adventure Bike 2024 (Social Media)

Keeway TX450R Bike 2024 Launch Price: कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 10 लाख रुपए तक की हो सकती है।

Keeway TX450R Bike 2024 Suspension and Brake

Keeway TX450R Adventure Bike 2024
Courtesy: Keeway TX450R Adventure Bike 2024 (Social Media)

Keeway TX450R Bike 2024 Suspension and Brake: इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें दो एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। पीछे की सस्पेंशन लिकेज टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दी गई है। वही आगे की ओर एडजेस्टेबल का सस्पेंशन दिया गया है। इस शानदार बाइक में 18 से 21 इंच के बड़े टायर (Pirelli RallyCross MT21) लगाए गए हैं।मि

श्र धातु का पहिया इसकी ब्रेकिंग को बेहतरीन बनता है। इसके साथ इसमें सीएनसी ब्रेक पेडल देखने को भी मिलता है। यह फीचर ज्यादातर स्टंट बाईकों में देखा जाता है। यह सारी जानकारी अनुभवी बाइक एक्सपर्ट्स द्वारा प्रदान की गई है।

Keeway TX450R Bike Launch in India

Keeway TX450R Bike Launch in India: इस बाइक की लॉन्च डेट भारत में कब होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को जल्दी ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस बाइक से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं।

Keeway TX450R बाइक 2024 Design

Keeway TX450R बाइक 2024 Design: बाइक सफेद और काले रंग के मिश्रण के साथ लांच की गई है। इसके ऊपर अलग तरह के डिजाइन बने हुए हैं। इस बाइक के कुछ हिस्सों में एलुमिनियम का भी उपयोग किया गया है।

Keeway TX450R Rivals

Keeway TX450R Rivals: The Aprilia Tuareg 660 जैसे बाईकों से इस मोटरसाइकिल का मुकाबला हो सकता है।

More Read: Honda SP 160 ने बिखेरा अपना बाजार में जलवा, मात्र ₹4,562 की किश्त में ले आएं घर

Hyundai Creta Facelift 2024 का लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगा बाज़ार में एंट्री, जाने कीमत

KTM RC 200 Sports Bike 2024 केवल ₹4500 में, ऑफर का लाभ जल्दी उठाएं

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment