Kawasaki Eliminator 450 Launch Date आई सामने, बाइक की लुक और फीचर्स देख उड़े होश

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Kawasaki Eliminator 450: कावासाकी कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर एक टीचर लॉन्च हुआ है। जिसमें कावासाकी एलिमिनेटर 450 को जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस बाइक का लुक बेहद शानदार और अट्रैक्टिव है। इसकी बनावट हिमालय बाइक और रॉयल एनफील्ड जैसी दी गई है।

कावासाकी एलिमिनेटर 450 को गोवा के एक एग्जीबिशन में प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया था। वहीं इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में बताया गया। यह बाइक आप बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में देख सकते हैं।

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450 | Courtesy: Social Media

Kawasaki Eliminator 450 में आपको कंपनी की तरफ से दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी द्वारा यह पुष्टि भी की गई है कि इस बाइक में 398 सीसी का जबरदस्त इंजन भी लगाया गया है। यह मजबूत इंजन राइडिंग को काफी स्मूथ बनाता है।

कंपनी द्वारा इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, एलईडी हेडलैंप जैसे नए फीचर्स डाले गए हैं। Kawasaki Eliminator 450 के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

New Kawasaki Eliminator 450 Design

इस बाइक को कावासाकी कंपनी द्वारा दो कलर में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह बाइक PEARL STORM GRAY, PEARL ROBOTIC WHITE रंग में उपलब्ध होगी।

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450 | Courtesy: Social Media

इस बाइक का डिजाइन राइडिंग बाइक की तरह किया गया है। जिस पर आप लंबे समय तक आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।इस बाइक का ज्यादातर डिजाइन इसके पुराने डिजाइन से प्रेरित है।

बाइक में लगाए गए एलिमेंट्री के लोगों इस बेहतरीन लुक देते हैं। इस बाइक में अच्छी फिनिशिंग दी गई है जिसके कारण यह बाइक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखती है।

DimensionValue (In mm)
Seat Height 735 mm
Length 2250 mm
Width 785 mm
Height 1100 mm
Wheel Base 1520 mm
Ground Clearance 150 mm

New Kawasaki Eliminator 450 Feature

कावासाकी के इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर दिए गए हैं। इसके साथ इंजन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, सिंगल लैंप हेडलाइट और गोल डिजिटल डिसप्ले दिया गया है।

New Kawasaki Eliminator 450 Engine

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450 | Courtesy: Social Media

New Kawasaki eliminator 450 Engine: इस बाइक में 451 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें चार स्ट्रोक का पैरेलल ट्विन लिक्विड कॉल इंजन दिया गया है।

यह इंजन आपको 48 PS @10000 RPM का पॉवर देता है। यह बाइक 6 गियर ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है।

EngineSpecification Value
Engine Type Water-cooled 4-stroke parallel 2-cylinder
Engine Displacement 398 cc
Max Power48 PS @ 10000 rpm
Fuel Emission Type BS6
Max Torque 37.2 Nm @ 8000 rpm
Bore 70 mm
Stroke 51.8 mm
Drive Type Chain Drive
Number of Cylinders 2
TypePetrol

New Kawasaki Eliminator 450 Suspension and Brake

Kawasaki Eliminator 450
Kawasaki Eliminator 450 | Courtesy: Social Media

Kawasaki Eliminator 450 Suspension and Brake: इस बाइक में आपको दो सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। पहले सस्पेंशन आगे की और दूसरा सस्पेंशन पीछे की ओर है। आगे की ओर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। वही पीछे की ओर ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेक सिस्टम की बात करें तो, इसमें पीछे की ओर 220mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है। वही आगे की ओर 310mm की डिस्क ब्रेक दी गई है। इस बाइक में आगे की ओर 130mm का टायर लगाया गया है। वही पीछे की ओर 150mm का ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

New Kawasaki Eliminator 450 Launch in India

इस बाइक को कब लांच किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी द्वारा नहीं बताई गई है। लेकिन बाइक एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह बाइक साल 2024 के शुरुआती महीनों कभी भी लॉन्च की जा सकती है।

New Kawasaki Eliminator 450 Price

Kawasaki Eliminator 450 Price: इस बाइक की कीमत की बात करें तो, यह भारतीय बाजार में ₹5,00,000 रूपय तक इसकी कीमत हो सकती है।

New Kawasaki Eliminator 450 Rivals

Kawasaki Eliminator 450 Rivals: किस कावासाकी एलिमिनेटर बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) से हो सकता है।

More Read: Hero Karizma ZMR Dakar Bike Launch: नए लुक को लोगों ने किया खूब पसंद, इतनी है कीमत

Online Railway Ticket Booking Rule: होगी कड़ी सजा अगर किसी और की टिकट करोगे बुक, जाने पूरी डिटेल्स 

Hyundai Santa Fe 2024 के आने से हिला गाड़ी का बाजार, फीचर्स जानकर हो जाओगे दीवाने

India Tour Of South Africa: टीम का हुआ ऐलान, रोहित, विराट टीम में नहीं

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment