वर्ल्ड कप 2023 से पहले कपिल देव क्यों हुए नाराज़, कहा “उन्होंने नही बुलाया, मैं नहीं गया”!!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023 Final) का मैच 19 नवंबर को खेला जा रहा है मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए हैं।

विश्व कप फाइनल से ज्यादा अब कपिल देव (Kapil Dev) का बयान चर्चाओं में है। विश्व कप का फाइनल देखने कई सिलेब्रिटीज, नेता और स्वयं प्रधानमंत्री भी पहुंचे हैं। लेकिन 1983 में विश्व कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव नजर नहीं आए।

जब कपिल देव (Kapil Dev) से उनकी अनुपस्थिति का सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें न्योता मिला ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि “लोग कभी-कभी भूल जाते हैं”.भारतीय टीम ने क्रिकेट इतिहास में अब तक 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीता है।

1983 में कपिल देव कप्तान थे और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी की थी। कयास लगाए जा रहे थे कि भारत के विश्व विजेता कप्तान टीम का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुचेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Kapil dev not invited in final match
Credit: Social Media

Must Read: Best Smartphones Under ₹9999

कप्तान टीम साल
क्लाइव लॉयडवेस्ट इंडीज1975, 1979
कपिल देव भारत1983
एलन बॉर्डरऑस्ट्रेलिया 1987
इमरान खान पाकिस्तान1992
अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका1996
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया1999
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया2003, 2007
महेंद्र सिंह धोनी भारत 2011
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया2015
ऑयन मॉर्गन इंग्लैंड2019

कपिल देव ने निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि आपने मुझे बुलाया, मैं इधर आया। उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया। यह सिम्पल है।

कपिल देव ने आगे कहा कि उनकी इच्छा थी कि 1983 विश्व कप की टीम वहां मौजूद हो, लेकिन इतना काम चल रहा है। बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, लोग भूल जाते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही अपनी स्थिति साफ कर दी थी। वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने अपने पैतृक गांव है। इसी कारण से वो विश्व कप फाइनल में शिरकत नही कर सके।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment