Kamiya Jani Beef Eating Controversy: गौमांस खाने वाली जगन्नाथ मंदिर क्यों गई, Kamiya ने तोड़ी चुप्पी!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Kamiya Jani Beef Eating Controversy: काम्या जानी एक मशहूर यूटूबर है. उनका यूट्यूब पर करली टेल्स (Curly Tales) के नाम से अपना चैनल है. उन्होंने हाल ही में उनसे जुड़े विवाद पर चुप्पी थोड़ी है. पिछले कुछ दिनों में उनसे जगन्नाथ मंदिर से जुड़े विवाद को लेकर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.

काम्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा था. जिसमें वह बीफ के बारे में बता रही थी. इस वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि काम्या गोमांस का समर्थन करती है और इस वजह से उन्हें जगन्नाथ मंदिर नहीं जाना चाहिए था.

कामिया जानी ने एक वीडियो अपलोड कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने कभी भी जिंदगी में गौमांस नहीं खाया है. उन्होंने कहा कि वह हिंदू धर्म में आस्था रखती हैं.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड करके राजनीतिक विवाद पर सफाई दी है. इसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि वह जगन्नाथ मंदिर क्यों गई थी.

Kamiya Jani Beef Eating Controversy: वीडियो में कामिया जानी ने क्या कहा?

Kamiya Jani Beef Eating Controversy
Kamiya Jani Beef Eating Controversy

Kamiya Jani Beef Eating Controversy: वीडियो में काम्या ने कहा है कि जगन्नाथ मंदिर जाने का मकसद सिर्फ भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेना था और अपनी वीडियो के माध्यम से दुनिया को इस मंदिर के बारे में जानकारी देना था. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में कभी भी गौ मांस नहीं खाया है और ना ही मैं इसे बढ़ावा देती हूं.

उन्होंने कहा कि चल रहे विवाद को मद्देनजर रखते हुए यह जरूरी था कि वह अपनी सफाई दे और लोगों को सच्चाई से रूबरू करवाएं. उन्होंने आगे कहा कि एक घटना किसी भी तरह से मेरे देश की समृद्ध संस्कृति और मेरे गर्व को हिला नहीं सकते. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक भारतीय हूं.

Kamiya Jani Beef Eating Controversy: बीफ वाले डिश की सच्चाई?

Kamiya Jani Beef Eating Controversy: काम्या जानी के जिस वीडियो पर विवाद हुआ है, उसमें काम्या के अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी और बीजू जनता दल के नेता वीके पांडियन भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों भगवान जगन्नाथ के परिसर में महाप्रसाद खाते हुए नजर आ रहे हैं.

भाजपा ओड़िशा ईकाई ने कामिया जानी एक तस्वीर भी शेयर की, दिसमें रेस्तरां में उनको बीफ परोसा गया था। अब कामिया जानी ने कहा है कि वायरल फोटो केरल में शूट किए गए एक वीडियो से थीं, जहां उन्होंने दो ट्रक ड्राइवरों द्वारा शुरू किए गए एक रेस्तरां का दौरा किया था, जो अपने बीफ डिश के लिए फेमस हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी की उड़ीसा इकाई ने काम्या जानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह उन्हें रेस्टोरेंट में बीफ भरोसा गया. काम्या ने बताया यह वीडियो केरल का है जहां पर पर रेस्टोरेंट दो बस ड्राइवर द्वारा खोला गया था. वह अपने बीफ डिश के कारण मशहूर हो गए थे.

उन्होंने कहा कि वीडियो में स्क्रीनशॉट का उपयोग हो रहा है जिसमें केवल बीफ की तस्वीर लगाकर झूठ प्रसारित किया जा रहा है. वह बीफ डिश मुझे परोसी गई थी लेकिन मैंने उसे खाया नही था. इस बात की पुष्टि उनकी असली वीडियो में हो गई है कि उन्होंने बीफ नही खाया था.

More Read: Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: मात्र ₹4,792 रूपए की किश्त में, सपना करें पूरा

Akshay Kumar Next Movie: अक्षय कुमार के फिल्म की शूटिंग बीच में ही अटकी, हुए फैंस नाराज

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment