Kadak Singh Film Review: पंकज त्रिपाठी के फिल्म कड़क सिंह सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक सामान्य परिवार की है। फिल्म में दिखाया गया है कि ताकतवर लोग कैसे अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते हैं और अपनी शक्ति से किसी को भी फंसा देते हैं।
यह फिल्म देखकर आपको आपके आसपास की सच्चाई से सामना होगा। तो चलिए इसलिए के माध्यम से आपको Film Kadak Singh Review, Kadak Singh Star Cast, Kadak Singh Director के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
Kadak Singh Star Cast | कड़क सिंह स्टार कास्ट
फिल्म (Film) | कड़क सिंह (Kadak Singh) |
स्टारकास्ट (Starcast) | पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), संजना सांघी (Sanjana Sanghi), पावर्थी थिरोवोथु (Pavarthy Thirovothu), जया एहसान (Jaya Ahsan), दलीप शंकर (Dilip Shankar) |
निर्देशक (Director) | अनिरूद्व रॉय चौधरी (Aniruddha Roy Chowdhury) |
रिलीज डेट (Release Date) | 08 दिसंबर 2023 |
रिलीज प्लेटफॉर्म (Release Platform) | OTT Platform Zee5 |
Kadak Singh Film Review: फिल्म कड़क सिंह 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जा चुका है। तब से इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
फिल्म कड़क सिंह में पंकज त्रिपाठी ए के श्रीवास्तव का किरदार कर रहे हैं। एक्ट्रेस संजना सांघी उनकी बेटी साक्षी का अभिनय कर रही है। जया एहसान इस फिल्म में उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में है। वही दिलीप शंकर उनके बॉस त्यागी का अभिनय कर रहे हैं।
Kadak Singh Film Review | कड़क सिंह फिल्म रिव्यू
Kadak Singh Film Review: यह फिल्म एके श्रीवास्तव की कहानी है। वह एक वित्तीय अपराध विभाग में काम करता है। एक बीमारी से ग्रसित होने के बाद उसके जीवन में क्या परिवर्तन आते हैं और लोग उसकी बीमारी का कैसे फायदा उठाते हैं, उसके ऊपर यह आधारित फिल्म है।
उसे भूलने की बीमारी हो जाती है। हर व्यक्ति उसे अपने-अपने तरीके से याद दिलाने का प्रयास करता है कि वह अस्पताल में कैसे आया। इन्हीं रहस्याओं के इर्द गिर्द लिखी गई है यह “फिल्म कड़क सिंह“.
इस फिल्म में मुख्य किरदार अपनी याददाश्त खो बैठता है। उसे धीरे-धीरे सारी चीज याद आती हैं। उसे पता चलता है कि उसकी एक पत्नी और एक बेटा भी है। वह इस बात से अनजान है कि उसकी एक बेटी भी है। उसकी गर्लफ्रेंड नैना उसे भूलने की बीमारी की असली वजह बताती है। वही उसकी बेटी बताती है कि वह अस्पताल कैसे पहुंचा।
फिल्मों में बस का किरदार कर रहे दिलीप शंकर उन्हें दुनिया से जुड़ी बातें बताता है। किरदार से जुड़े सारे व्यक्ति अपने-अपने तरीके से उसकी याददाश्त वापस लाने का प्रयत्न करते हैं। लेकिन इन सब के प्रयास उसे और उलझन में डाल देते हैं।
इस पहेली को सुलझाने के लिए वह अस्पताल में नर्स की मदद लेता है। या फिल्म इसी पर आधारित है कि क्या सच और क्या झूठ। क्या एके श्रीवास्तव अपनी भूलने की बीमारी की असली वजह को जान पाएगा कि नहीं। इसी सब का चक्रव्यूह इस फिल्म में दिखाया गया है।
Kadak Singh Film Review: एक्टर और निर्देशक ने बिखेरा अपना जादू
Kadak Singh Film Review: एक्टिंग की बात करें तो, पंकज त्रिपाठी ने इस किरदार को हमेशा की तरह शानदार निभाया है। हर फिल्म के साथ पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग स्किल्स में एक नई चीज देखने को मिलती है।
साथी कलाकारों ने भी इसमें बेहतरीन एक्टिंग करी है। जिस कारण से इस फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। इसमें बंगाल की अभिनेत्री जय एहसान ने कि यह पहली हिंदी फिल्म है। उन्होंने बखूबी इस किरदार को निभाया है। उन्हें देखकर लगता नहीं कि उनकी यह पहली हिंदी फिल्म है।
फिल्म कड़क सिंह का निर्देशन अनिरुद्ध राय चौधरी ने किया है। उन्होंने इस काम को बखूबी किया है। इससे पहले अनिरुद्ध ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने फिल्म “पिंक” का भी निर्देशन किया है। निर्देशक के तौर पर यह दायित्व होता है कि कहानी को पर्दे पर बखूबी दिखाया जाए।
उसमें अनिरुद्ध की कोशिश दिखती है। उन्होंने कहीं भी फिल्म को कमजोर नहीं पढ़ने दिया है। इस फिल्म में कई घोटाले भी दिखाए गए हैं। उन घोटाले का आम आदमी के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इसको भी बखूबी दिखाया गया है।
Film Kadak Singh Singer: इस फिल्म में श्रेया घोषाल और पॉपन ने अपनी आवाज दी है। इसे शांतनु मोयत्रा संगीत ने दिया है। इस फिल्म के गीतों को कुछ आवाज पंकज त्रिपाठी द्वारा भी दी गई है।
More Read: 5 Top Crime Web Series Release This Month: ये वेब सीरीज अपने रिस्क पर देखे, नींदे उड़ा देगी
More Read: Bigg Boss 17 Wildcard Aoora Biography: जल्दी ही घर में दाखिल होगा ये के-पॉप सिंगर, जाने कौन है ये
More Read: Dunki OTT Release Date: शाहरुख की “डंकी” के बिके डिजिटल राइट्स, करोड़ों में हुई कमाई