Jio Financial Services Share Price: इतना गिरा शेयर कि उड़े सभी के होश!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Jio Financial Services Share Price: Jio ने भारत में डिजिटल क्रांति ला दी है। भारत सरकार के Digital India प्रोग्राम को Jio ने क्रांति कर उसे घर घर में पहुंचा दिया है। आज देश के हर गांव, कस्बों में आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करते लोग बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।

इंटरनेट से अब कई चीजे आसान हो गईं हैं। अब कोई घर बैठे पैसे कमा रहा है तो दूसरा अपना हुनर का जलवा विश्व में फैला रहा है। इंटरनेट के आने से लोगों की सोच का दायरा भी बढ़ा है। आज के युवा पुरानी सोच से हटकर नई जगह निवेश करते हैं।

शेयर बाजार अब लोगों को पसंद आ रहा है। डिजिटल क्रांति के बाद, लोग शेयर बाजार में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। आज के इस लेख में शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वालो को Jio Financial Services Share Price के बारे में बताएंगे।

Jio Financial Services इस समय ट्रेंडिंग पर हैं। कई लोगों की पहली पसंद बना हुआ है ये शेयर। तो चलिए अब हम आपको Jio Financial Services Share Price Details सब विस्तार से बताएंगे।

Jio Financial Services Share Price Today

आज 12 दिसंबर को शेयर बाजार ₹246.05 के भाव पर खुलेगा। 06 दिसंबर को Jio Financial Services Share का भाव बंद होने तक ₹244.90 प्रति शेयर हो गया था। 29 नवंबर को Jio Financial Share ₹229.35 हो गया था।शेयर बाजार में इतना ऊपर नीचे होता रहता है।

Jio Financial Services Ltd. के अपडेट पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। सोशल साइट्स से जुड़ने पर आपको सारी खबरें एक जगह मिल जाएंगी।

Also Read: Apaar ID CARD for Students

Jio Financial Services Share Price
Forbes India

Jio Financial Services Share: आज का भाव (बाजार खुलने पर) 12 दिसंबर

Jio Financial Services ₹246.05 प्रति शेयर है।

Jio Financial Services Share Price: 52 Week High और 52 Week Low?

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कई बातों पर गौर किया जाता है। जैसे एक दिन में कितना बढ़ा, कितना घटा। एक हफ्ते या महीने क्या ट्रेंड रहा है।

उसी में एक तरीका है 52 Week Lowest and 52 Week Highest बहुत कारगर होता है। इससे आप शेयर का भाव पिछले 52 हफ्तों में कितना बढ़ा या घटा है,उसका पता लगा सकते हैं।

Also Read: 5 Best Method to earn Money without Investment

Jio Financial Services कंपनी क्या करती हैं?

Jio Financial Services Share Price: इतना गिरा शेयर कि उड़े सभी के होश!
Moneycontrol

Jio Financial Services भारत में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। लोगों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए Jio Financial Services ने ब्लैकरॉक कंपनी के साथ पार्टनरशिप में है। यह एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

Jio Financial Services Ltd Company अलग अलग तरह की वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। जिसमें मुख्य रूप से बीमा, पैमेंट सॉल्यूशन, डिजिटल बैंकिंग की सुविधा आदि।

Must Read: Bajaj Finance Share Price Today: बजाज फाइनेंस शेयर का बढ़ा प्राइस, निवेशकों की बल्ले बल्ले

Jio Financial Services शेयर कैसे खरीदे?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आप कैसे Jio Financial Services Share खरीदे? उसके लिए आपको अपना डीमैट अकाउंट बनाना होगा। Demat Account में आपके शेयर का खाता होता है। बिना डीमैट अकाउंट के आप शेयर बाजार में निवेश नही कर सकते।

मोबाइल से ही आप आसानी से शेयर मार्केट की जानकारी व इसे खरीद बेच भी सकते हो। Groww, Zerodha, Angel One जैसी कई ब्रोकर कंपनी है, जिसपर पर आसानी से शेयर खरीद सकते हैं। इन सब पर आप मुफ्त में रजिस्टर कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस लेख से Jio Financial Share Price में सारी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को ज्यादा लोगों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी शेयर का भाव मालूम हो।

Also Read: Cash Deposit New Rules

Jio Financial Services कंपनी शेयर बाजार पर कब लिस्ट हुई थी?

Jio Financial कंपनी शेयर बाजार के NSE और BSE मार्केट पर 21 अगस्त 2023 को लिस्ट हुआ था।

Jio Financial Services कंपनी किसकी हैं?

Jio Financial कंपनी मुकेश अंबानी की हैं, जो साल 2023 में रिलायंस इंडस्ट्री से अलग होकर एक नई कंपनी के रूप में आई हैं।

Jio Financial Services Share Price Today (12 December 2023)

आज का Jio Financial Services Share Price Today ₹246.05 है।

Jio Financial Services Share Highest and Lowest Price on 12 December 2023?

Opened at ₹246.05
Highest – ₹247.30
Lowest – ₹238.30

Jio Financial Services Share Price Tomorrow (13 December 2023)

₹241.00 (May Be Open At This Price)

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

1 thought on “Jio Financial Services Share Price: इतना गिरा शेयर कि उड़े सभी के होश!”

Leave a Comment