Itel P40 Plus Features In India: मात्र ₹7,499 में 7000 mAH की बैटरी और कई यूनिक फीचर्स भी

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Itel P40 Plus Features In India:अगर आप कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो, आपकी खोज यहीं समाप्त होती है। काफी कम कीमत पर बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ यह फोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इसमें 7000 mAH की बैट्री पैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन का Itel P40 Plus नाम है।

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 13 जुलाई 2023 को लांच किया था। तब से इस फोन की मांग बढ़ती जा रही है। यह स्मार्टफोन आपको दो कलर ऑप्शन में मिलता है जिसमें आइस सियान और फाॅर्स ब्लैक शामिल है। आप इसे किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Itel P40 Plus Features In India के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हैं।

Itel P40 Plus Features In India: Display

Itel P40 Plus Features In India
Pic Credit: Social Media

Itel P40 Plus Display- इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन 6.8 इंच की है। इसमें IPS LCD डिस्प्ले दिया जाता है। इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है।

इसकी स्क्रीन डेंसिटी की बात करें तो, वह 263 ppi है। इस स्मार्टफोन में आपको, बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 90 Hz है।

Itel P40 Plus Features In India: Battery & Charger

Itel P40 Plus Features In India
Pic Credit: Social Media

Itel P40 Plus Battery & Charger– इस स्मार्टफोन में पावरफुल 7000 mAH बैटरी देखने को मिलती है। यह बैटरी लिथियम पॉलीमर की बैटरी है। यह बैटरी आपके स्मार्टफोन को लंबे समय तक चार्ज रखने में मदद करती है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है।

18W का चार्जर भी दिया गया है। इसमें आपको यूएसबी टाइप सी मॉडल केबल मिलती है। इस फोन को फुल चार्ज होने में तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज हो जाने पर, इस फोन की बैटरी बैकअप 14 से 15 घंटे रहती है।

Itel P40 Plus Features In India: Camera

Itel P40 Plus Features In India
Pic Credit: Social Media

Itel P40 Plus Camera- इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का दिया गया है प्रोग्राम इसमें कहीं और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपका फोटो को और अच्छा बनाता है।

इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, टच टू फोकस, कंटीन्यूअस शूटिंग और एचडीआर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे आप एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते हैं।

Itel P40 Plus Features In India: Specification

Itel P40 Plus Features In India: मात्र ₹7,499 में 7000 mAH की बैटरी और कई यूनिक फीचर्स भी
Pic Credit: Social Media

Itel P40 Plus Specification- यह स्मार्टफोन एंड्राइड संस्करण Android v12 के साथ आता है। इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है। जिसे आप 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन एक 4G फोन है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसमें माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा है।

Features Specifications
Display 6.8 Inch IPS LCD Display
Ram4GB
Storage 128GB
Chipset Unisoc T606
CPU Octa core (1.6 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Rear Camera 13MP Wide Angle+0.3
Front Camera 8MP Wide Angle
GPU Mali-G57
Custom UI Origin OS
Battery 7000 mAh
Charger 18W Fast Charger
Colours Force Black, Ice Cyan
Connectivity 4G voLTE ,3G,2G
Brightness 600 Nits
Price ₹7,499

आपको इस आर्टिकल में Itel P40 Plus Features In India के बारे में जानकारी दी गई। अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ जानकारी प्राप्त हुई है तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। Deshdrishti न्यूज वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।

More Read

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ

IQOO 12 Lauch Date In India: बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इतनी कम कीमत में होगा आपका

5 Best Camera Smartphones Under 20k: DSLR को सीधी टक्कर देते हैं ये कैमरा फोन

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment