IQOO 12 5G Features In India: 50MP वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

IQOO 12 5G Features In India: IQOO 12 5G स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में IQOO 12 5G 7 नवंबर को ही लॉन्च कर दिया था। अब इसे भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है। बाजार में आने से पहले इस स्मार्टफोन की खूब चर्चा है।

इस स्मार्टफोन IQOO 12 5G में 50MP का कैमरा सेंसर हैं। बैटरी 5000 mAh की है। IQOO 12 5G में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर लगा है। इन्हीं अलग फीचर्स के कारण ये स्मार्टफोन चर्चाओं में है। आइए, आपको IQOO 12 5G Features In India के बारे में विस्तार से बताता हूं।

IQOO अपने स्मार्टफोन को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। IQOO 12 5G भारत में लांच होने वाला है। कंपनी से 12 दिसंबर 2023 को भारतीय बाज़ार में उतारेगी। भारतीय बाज़ार में फ़ोन की कीमत ₹45,790 रुपए हो सकती है।

इस स्मार्टफोन की कीमत पर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चलिए इस लेख के माध्यम से IQOO 12 5G Specifications In India के बारे में बताते हैं

Must Read: Samsung Galaxy S24 जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए बेहतरीन फीचर्स के बारे में

Must Read: Lava Blaze 2 5G Mobile: 10 हज़ार में फोन में 50MP का कैमरा!!

IQOO 12 5G Features In India: Price In India

IQOO 12 5G Features In India
IQOO 12 5G Features In India | Courtesy: Social Media

IQOO 12 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। आप इस फोन को E-Commerce वेबसाइट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और इसकी ऑफिशल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹45,790 हो सकती है।

IQOO 12 5G Display Features

IQOO 12 5G Features In India
IQOO 12 5G Features In India | Courtesy: Social Media

IQOO 12 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन का Resolution 1260*2800 पिक्सल का है। यह स्मार्टफोन 144 Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) को सपोर्ट करता है।

पिक्सल डेंसिटी (Pixel Density) की बात करें तो, वह 453 ppi का है। IQOO 12 5G Display Feature को अलग बनाता है HDR 10+ और उसका Multi-Touch डिजाइन।

IQOO 12 5G Camera

IQOO 12 5G Features In India
IQOO 12 5G Features In India | Courtesy: Social Media

IQOO 12 5G में तीन कैमरे (Triple Camera) का सपोर्ट है। प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। Wide Angle का फीचर भी इस स्मार्टफोन में है।

इसके अलावा तीसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। तीसरा कैमरा पेरिस्कोप कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16MP का है जिसमे कैमरा सेंसर भी है।

IQOO 12 5G Battery

IQOO 12 5G Battery 5000 mAh की है। इसे चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर बैटरी है। बैटरी को चार्ज करने के लिए C-Type केबल दिया गया हैं।

IQOO 12 5G Specification

RAM12GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera16 MP
Display 6.78 inches (17.22 cm)
Launch DateDecember 12, 2023 (Expected)
Battery5000 mAh
Operating System Android v14
Custom UI Origin OS
Resolution 1260 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi
Aspect Ratio 20:9
PerformanceOcta core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Support SIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
AmazonIQOO 12 5G

Must Read: 4 Latest Upcoming Smartphones In India: 200 MP का कैमरा, 512 GB Memory

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment