IPL Auction 2024: 24.75 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देंखे KKR Squad

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

IPL Auction 2024: दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR TEAM SQUAD IPL 2024) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में गदर मचा दिया है. उन्होंने अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (MITCHELL STARC) को 24.75 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल के इस ऑक्शन में केकेआर ने सबसे पहले केएस भरत को खरीदा.

IPL Auction 2024: KKR TEAM SQUAD IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के जिम्मे सौंपी गई है. पिछले दो सीजन में कोलकाता ने अपने फैंस को काफी निराश किया है. पिछले दोनों सीजन में, केकेआर ने अपना सफर अंक तालिका में नीचे रहकर ही पूरा किया है. आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने लड़ने के लिए अपने हथियार तैयार कर लिए हैं.

ऑक्शन से पहले उन्होंने गौतम गंभीर को टीम के मेंटोर के रूप में नियुक्त किया है. आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स,  दोनों ही बार गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.

इस बार कोलकाता की टीम ने गंभीर की मदद से एक मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है. दुबई में हो रहे है आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL AUCTION 2024) में केकेआर ने सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS BHARAT) को उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा.

उसके बाद लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर  चेतन सकारिया को भी उनके बेस प्राइस 50 लाख में टीम में शामिल किया. तीसरे खिलाड़ी के लिए कोलकाता को पैसा पानी की तरह बहाना पड़ा. उन्होंने अपनी तिजोरी खोलते हुए मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की भारी रकम देकर टीम में शामिल किया.

KKR TEAM SQUAD | केकेआर की पूरी टीम

KKR TEAM SQUAD IPL 2024: नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर,  रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जेसन रॉय, केएस भरत, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया 

कप्तान श्रेयस अय्यर
सीईओ वैंकी मैसूर
मेंटॉर गौतम गंभीर
टीम मैनेजर वेन बेंटले
हेड कोचचंद्रकांत पंडित
असिस्टेंट कोचअभिषेक नायर, जेम्‍स फोस्टर
बॉलिंग कोचभरत अरुण 
फील्डिंग कोचरयान टेन डोशेट
टीम डॉक्‍टर डॉ श्रीकांत नारायणस्‍वामी
स्‍ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्‍डसन

IPL Auction 2024: Mitchell Starc | मिचेल स्टार्क 

IPL Auction 2024 Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईपीएल 2024 में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रखा गया था. इन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई थी. इसके बाद केकेआर और गुजरात ने भी इस स्टार्क के लिए बोली लगाना शुरू किया.

धीरे-धीरे दोनों ने खूब बिडिंग की. अखिरी में केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

More Read

IPL Auction 2024: ऐसे 5 खिलाड़ी जिनके नाम पर भीड़ सकती हैं फ्रेंचाइजी

IPL Auction 2024 CSK Buy: CSK ने समीर रिजवी पर लुटाया पैसा, जानें कौन हैं समीर रिजवी

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment