IPL Auction 2024 CSK Buy: चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को दुबई में हो रहे ऑक्शन में 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीद लिया है. इस ऑक्शन से पहले समीर का नाम काफ़ी चर्चाओं में था. कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि इस ऑक्शन में यह भारतीय खिलाड़ी के ऊपर बड़ी बोली लगाई जाएगी.
समीर मेरठ के रहने वाले हैं. समीर बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी से कई बार विरोधियों को हरा चुके हैं. उनके लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स में काफ़ी देर तक उनके लिए बोली लगाई.
समीर उत्तर प्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें यूपी की तरफ से घरेलू टी20 फॉर्मेट में सभी को चौंका दिया था. टीम कानपुर सुपरस्टार से खेलते हुए उन्होंने 49 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी के कारण उनका नाम सेलेक्टर की नजरों में आ गया.
टी-20 फॉर्मेट में समीर का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. उन्होंने 49.16 की औसत से 295 रन बनाए हैं. समीर का स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा का है. इस फॉर्मेट में समीर ने अभी तक दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इनकी इसी औसत और स्ट्राइक रेट के कारण ही टीम ने उनके लिए बोली लगाई और 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा.
IPL Auction 2024 CSK Buy: Auction Day 1
IPL Auction 2024 CSK Buy Auction Day 1: सीएसके ने अभी तक न्यूज़ीलैंड के ऑल राउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra), डेरी मिशेल (Daryl Mitchell) को खरीदा है. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैण्ड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. रचिन शानदार बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं
लेफ्ट आर्म स्पिनर पावरप्ले में सीएसके के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वही, डेरी मिशेल सीएसके के लिए फिनिशर का रोल निभा सकते हैं. मिचेल धोनी से पहले बल्लेबाजी करने आ सकते है. वर्ल्ड कप के दौरान डेरी मिशेल ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया था.
इसके अलावा, बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mushtfizur Rehman) को भी सीएसके में शामिल कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
IPL Auction 2024: ऐसे 5 खिलाड़ी जिनके नाम पर भीड़ सकती हैं फ्रेंचाइजी
IND vs SA 2nd ODI Match: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज अपने नाम करने की होगी कोशिश