IPL 2024 Suresh Raina: सुरेश रैना के फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल में हुई वापसी! इस टीम का होंगे हिस्सा

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

IPL 2024 Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल 2024 में वापसी करने को तैयार है. सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है. उन्होंने लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में धमाल मचाया है.

बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग ने चेन्नई को कई बार संकट की स्थिति से उबारा भी है. एक बार फिर से गैप के बाद सुरेश रैना आईपीएल में दिखने जा रहे हैं.

सुरेश रैना के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है. आईपीएल 2024 में सुरेश रैना के वापस आने के पूरी संभावना दिख रही है. सुरेश रैना इस बार खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि मेंटोर के रूप में टीम से जुड़ेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लखनऊ सुपर जायंट के साथ जुड़ सकते हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट का मेंटोर बनाया जा सकता है. गौतम गंभीर के मेंटोर पद छोड़ने के बाद सुरेश रैना को उनकी जगह लाया जा सकता है.

IPL 2024 Suresh Raina: रैना ने खुद दिए संकेत

IPL 2024 Suresh Raina
IPL 2024 Suresh Raina

IPL 2024 Suresh Raina: सुरेश रैना ने हाल ही में एक वरिष्ठ पत्रकार को इंटरव्यू के दौरान ऐसा उत्तर दिया था कि जिससे उनके मेंटोर बनने की संभावना तेज हो गई है. सुरेश रैना उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

हाल ही में, एक क्रिकेट फैन ने ट्विटर पर सुरेश रैना के लखनऊ सुपर जायंट से जुड़ने की बात लिखी थी लेकिन पत्रकार ने इस बात को गलत बताया था.

इसके बाद सुरेश रैना ने पत्रकार के ट्वीट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा क्यों? सुरेश ने आगे लिखा कि आपकी सभी खबरें ठीक नहीं हो सकती? इस जवाब के बाद सभी क्रिकेट फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि सुरेश रैना आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ सकते हैं. लखनऊ ने आईपीएल में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक ट्रॉफी उनके हाथ नही लगी है.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment