Inox India IPO Details: इनॉक्स इंडिया आईपीओ 14 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. इस आईपीओ को खरीदने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर थी. इनॉक्स इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड (Inox India IPO Price Band) ₹ 627 से ₹660 प्रति शेयर तय किया गया था. इनॉक्स इंडिया आईपीओ का अलॉटमेंट ( Inox India IPO Allotment Date) 19 दिसंबर तक कर दिया जाएगा।
जिन लोगों को इनॉक्स इंडिया के आईपीओ अलॉट हुए होंगे, उन्हें उनके डिमैट अकाउंट में 20 दिसंबर तक आ जाएंगे. जिन लोगों को आईपीओ अलॉट नहीं होंगे उन्हें उनका पैसा वापस इस बैंक खाते में वापस आ जाएगा। पैसे रिफंड की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 से शुरू की जाएगी.
Inox India IPO Details: Subscription Status
Inox India IPO Details Subscription Status: आयनॉक्स इंडिया को सभी केटेगरी में मिलाकर 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
इनॉक्स इंडिया आईपीओ को 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है. यह सभी कैटेगरी द्वारा सब्सक्राइब किया गया है. नीचे कैटेगरी अनुसार विवरण दिया गया है.
QIB (Qualified Institutional Buyers) ने इस आईपीओ को बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया है। इंस्टीट्यूशन बायर्स ने इस आईपीओ को 147.80 गुना सब्सक्राइब किया है. QIB कैटेगरी में मुख्य तौर पर पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, बैंक और म्युचुअल फंड कंपनियां आदि शामिल होती हैं.
NII (Non-Institutional Investors) कैटेगरी मैं ट्रस्ट, सोसायटी, एनआरआई (NRI), HUF- Hindu Undivided Family शामिल होते हैं. इस कैटेगरी ने आईनॉक्स इंडिया आईपीओ (Inox India IPO) को 53.20 गुना सब्सक्राइब किया है. इस कैटेगरी में वह लोग शामिल होते हैं, जो 2 लाख से अधिक शेयर के लिए अप्लाई करते हैं.
तीसरी कैटेगरी में आम लोग यानी रिटेलर आते हैं. इस कैटेगरी ने इस आईपीओ को 15.29 गुना सब्सक्राइब किया है.
Inox India IPO Details: वेबसाइट KFintech पर Allotment Status कैसे जांचें?
- KFintech वेबसाइट पर आसानी से इनॉक्स इंडिया आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस (Inox India IPO Allotment Status) को देख सकते हैं.
- इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपको पैन नंबर, एप्लीकेशन नंबर या DP I’d में से एक ऑप्शन को चुनना होगा.
- इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको अपनी स्क्रीन पर इनॉक्स इंडिया आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.
Inox India IPO Details: डीमैट खाते आईपीओ का Allotment Status कैसे जांचें?
अगर आपने ऑफलाइन ट्रेडिंग खाते या डिमैट खाते का उपयोग करके आईपीओ खरीदा है तो, आप अपने ब्रोकर की मदद से एलॉटमेंट स्टेटस को देख सकते है.
अगर आपने आईपीओ, ऑनलाइन डिमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट से खरीदा है तो ऐप में लॉगिन कर आप आसानी से पता लगा सकते हैं. यह प्रक्रिया सभी ऑनलाइन डिमैट अकाउंट के लिए समान होगी.
Inox India IPO Details: Allotment & Listing Dates
Item | Date |
---|---|
Anchor Investors Allotment | December 13, 2023 |
IPO Open Date | December 14, 2023 |
IPO Close Date | December 18, 2023 |
Basis of Allotment | December 19, 2023 |
Refunds | December 20, 2023 |
Credit to Demat Account | December 20, 2023 |
IPO Listing Date | December 21, 2023 |
ये भी पढ़ें
Motisons Jewellers IPO Details: टाटा टेक आईपीओ को दी टक्कर, मिले 3 गुना लिस्टिंग लाभ के संकेत
Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: कैसे और कहां चेक करें डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ