Infinix Zero Ultra 5G Specifications & Price In India: ₹20,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध हुआ ये शानदार फोन

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Infinix Zero Ultra 5G: नए साल के शुभ अवसर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेहतरीन Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन पर कई रूपयों की छूट मिल रही है. इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत ऑफर से पहले ₹49,999 रूपये थी. नए साल की छूट के बाद, इसकी कीमत ₹29,999 रुपए हो गई है.

इस पर ₹20,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है. अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए हो सकता है. इस लेख के माध्यम से आपको Infinix Zero Ultra 5G के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Infinix Zero Ultra 5G Specification 

Infinix Zero Ultra 5G Specification: इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 SoC बेहतरीन प्रोसेसर लगाया गया है. इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा को दिया गया है.

Infinix Zero Ultra 5G
Infinix Zero Ultra 5G Specification | Courtesy: Social Media

इसमें 180W का थंडर चार्जर का दिया गया है. यह फोन 5G को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.

ComponentFeatures
Model NameInfinix Zero Ultra 5G
Rear Camera 200 MP + 13 MP + 2 MP
Front Camera 32 MP
Display  6.8 Inches, Full HD+ 3D Curved AMOLED
Chipset MediaTek Dimensity 920
Battery 4500 MAh
Charger180W
Brightness1000 Nits
Ram8GB
Internal Storage256GB
Connectivity 5G Supported In India, 4G Supported In India, 3G, 2G
Weight213 Gram
Color Genesis Noir, Coslight Silver
Launch Date 20 December 2023
Price₹29,999
Infinix Zero Ultra 5G Specification 

More Read: Dog Viral Video: कुत्ते की बहादुरी पर हुए सब हैरान, रेलवे स्टेशन पर दिखाया कारनामा, वायरल हुआ वीडियो!

More Read: Top 5 Upcoming January Cars India नए साल में गाड़ियों का धमाका, लॉन्च होंगी बेहतरीन गाड़ियां जिसमें मर्सिडीज भी शमिल!

Infinix Zero Ultra 5G Display

Infinix Zero Ultra 5G Display
Infinix Zero Ultra 5G Display | Courtesy: Social Media

Infinix Zero Ultra 5G Display: इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्क्रीन का साइज 6.8 इंच है. इसमें Full HD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है. इस फोन का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है.

रिफ्रेश रेट ज्यादा होने से मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बेहतर होता है. इसमें पीक ब्राइटनेस 1000 Nits है. इसकी डिस्प्ले में ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट् सेंसर दी गई है.

Infinix Zero Ultra 5G Camera

Infinix Zero Ultra 5G Specifications & Price In India
Infinix Zero Ultra 5G Camera | Courtesy: Social Media

Infinix Zero Ultra 5G Camera: इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है. वही, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ दिया गया है. तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Infinix Zero Ultra 5G Battery & Charger

Infinix Zero Ultra 5G Battery And fast Charger
Infinix Zero Ultra 5G Battery & Charger | Courtesy: Social Media

Infinix Zero Ultra 5G Battery & Charger: इस फोन में 4500mAh की पावरफुल बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है. इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 180W का फास्ट चार्जर दिया गया है. इसे पूरा चार्ज करने के लिए 20 मिनट का समय लगता है.

Infinix Zero Ultra 5G  Price in India

Infinix Zero Ultra 5G  Price in India: यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें Genesis Noir, Coslight Silver रंग उपलब्ध है.

₹29,999 में मिलने वाला यह स्मार्टफोन पर 5% कैशबैक दिया जाएगा अगर आप इसे फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदें हैं तो। इसके अलावा आप अगर एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो, इसमें आपको और छूट देखने को मिलेगी.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment