IND vs SA Test Series Virat Kohli: अचानक दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ आए भारत, बड़ी वजह आई सामने

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

IND vs SA Test Series Virat Kohli: वनडे सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भाग लेने गए विराट कोहली बीच में ही भारत वापस आ रहे हैं.

टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी कुछ दिन ही बाकी है. टेस्ट टीम में चयनित खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं. इसी बीच विराट कोहली का अचानक भारत वापस आना एक बड़े संकेत की ओर इशारा कर रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि किस वजह से विराट को भारत वापस आने का निर्णय लेना पड़ा.

IND vs SA Test Series Virat Kohli: किस वजह से आएं भारत वापिस ?

IND vs SA Test Series Virat Kohli: मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि विराट कोहली भारत वापस आ गए हैं। उनके द्वारा बताया गया कि विराट के परिवार में इमरजेंसी होने के कारण उन्हें भारत वापस आना पड़ रहा है. 

उन्होंने बताया कि वह टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाएंगे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच (India vs South Africa 1st Test Match) 26 दिसंबर से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा.

मीडिया के द्वारा यह बताया गया कि विराट कोहली बीसीसीआई और टीम प्रबंधन से परमिशन लेकर भारत आ रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई द्वारा तीन दिन की छुट्टी मिल गई है. वह भारत 22 दिसंबर को लौट रहे हैं. भारत अभी प्रिटोरिया में तीन दिनों का अभ्यास मैच खेल रही है. इस अभ्यास मैच में विराट कोहली शामिल नहीं हो पाएंगे.

कुछ दिनों पहले मीडिया द्वारा यह खबर आई थी कि विराट कोहली दोबारा पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी अनुष्का दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. अगर यह बात सच होती है तो, शायद इस समय विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ रहना चाहते हैं. पहले बच्चे के जन्म पर भी वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भारत आए थे.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से कैप्टन में खेला जाएगा.

More Read

IPL 2024 में पहली बार खेलेगा आदिवासी क्रिकेटर, करते हैं धुआंधार बल्लेबाजी धोनी हैं आदर्श

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment