IND vs SA 2nd ODI Match: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच मंगलवार को खेलेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत में 1-0 से बढ़त बना रखी है. पहले वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आठ विकेटों से हराया था, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की.
अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट तो वहीं आवेश खान ने भी चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका टीम को 116 रनों पर ऑल आउट कर दिया. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टारगेट को आसानी से पूरा कर लिया.
IND vs SA 2nd ODI Match: रिंकू या पाटीदार हो सकते हैं टीम में शामिल
IND vs SA 2nd ODI Match: टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है. इस मैच को जीत कर टीम इंडिया सीरीज अपना अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच में रजत पाटीदार या रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल की अगुवाई में 2022 वनडे सीरीज में, टीम इंडिया को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसे राहुल बदलना चाहेंगे.
श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम से जुड़ जाने के कारण मध्यक्रम में एक स्थान खाली हुआ है, जिसमें रिंकू सिंह या रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है. रिंकू सिंह ने T20 सीरीज में अपनी काबिलियत और अपने तकनीक को भली-भांति दिखाया है. उन्होंने बड़ी सूझबूझ से उछाल वाली पिच पर सहजता से बल्लेबाजी की है.
वही, रजत पाटीदार काफी समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में चौथे नंबर पर खेलते हुए आए हैं. इस बात की ज्यादा संभावना दिख रही है कि रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर की जगह चुना जा सकता है. दोनों को टीम में जगह मिलना मुश्किल सा नजर आ रहा है क्योंकि इस सीरीज में संजू सैमसंग को फिनिशर की भूमिका दी गई है. रिंकू सिंह और रजत पाटीदार को खिलाने के लिए संजू सैमसन या तिलक वर्मा में से किसी एक को हटाना होगा, जोकि इस मैच में संभव नहीं दिख रहा है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
ये भी पढ़ें
Salaar Trailer 2 Release: रिलीज़ के चार दिन पहले किया दूसरा ट्रेलर लॉन्च, प्रभास ने बिखेरा जादू
Sai Sudharsan Profile: IND vs SA के पहले वनडे में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का जानिए संघर्ष
SA Vs IN 1st ODI: अर्शदीप सिंह ने ऐसी की गेंदबाज़ी कि पठान की याद आ गई