IND vs NZ Semifinal Match Highlights In Hindi: ऐसा सेमीफाइनल जहां खूब रिकॉर्ड टूटे

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

IND VS NZ Semifinal Match Highlights: भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 70 रनों से हरा दिया है। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। भारत इस जीत के साथ 12 साल बाद फाइनल में पहुंच गया है।

विश्व कप 2023 का पहला सेमी फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को मोहम्मद शमी ने शुरुआती झटके दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज 13-13 रन बनाकर आउट हुए। बाद में कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) और डारिल मिचेल (Daryl Mitchell) के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई।

Ind vs NZ Semifinal Match Highlights In Hindi

Ind vs NZ Semifinal Match Highlights Hindi
Social Media

भारत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। दूसरे छोर से शुभमन गिल ने 8 चौके और तीन छक्कों की मदद 80 रनों की शानदार पारी खेली।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमान संभाली। विराट कोहली ने सेमी फाइनल मैच में शतकों का अर्धशतक (Virat Kohli 50th Century) लगाया। उन्होंने 113 रनों की तूफानी पारी खेली।

पहला विश्व कप खेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने डेढ़ सौ की स्ट्राइक रेट से 8 छक्के और चार चौकों के मदद से 70 गेंद में 105 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। यह परी टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हुई।के

एल राहुल ने 20 गेंद में 39 रन की पारी खेली फोन वीर सूर्यकुमार ने दो गेंद में एक रन बनाएं। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से सफल गेंदबाज टिम सऊदी रहे। टिम सऊदी (Tim Southee) में 10 ओवरों में 100 रन देकर तीन विकेट झटके। बाकी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को 1 विकेट मिला।

Must Read: Virat Kohli 50th ODI Century: विराट ने तोड़ा क्रिकेट सम्राट का रिकॉर्ड

Ind vs NZ Semifinal Match Highlights Hindi
Social Media

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआती विकेट जल्दी खोने पड़े। सलामी बल्लेबाज डेविड कन्वॉय (David Convoy) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) 13-13 रन बनाकर पेवेलियन की ओर लौटे। कप्तान केन विलियमसन ने आगे के मोर्चे को संभाला। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय (69) पारी खेली।

Daryl Mitchell न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 113 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 9 चौके लगाए। केन विलियमसन के बाद कोई भी मजबूत पार्टनरशिप देखने को नहीं मिली। केन विलियमसन और टॉम लैथम के लगातार विकेट गिरने से टीम इंडिया ने गेम में वापसी की।

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की । टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नही सके। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने कीवी टीम के पसीने छुटा दिए। शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट मिला।

IND vs NZ Semifinal Match Highlights Hindi: सेमीफाइनल मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड

Ind vs NZ Semifinal Match Highlights Hindi
Twitter

विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में कई तरह के रिकॉर्ड बने और टूटे भी। सबसे पहले और सबसे बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया। इस मैच में शतक लगाते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब सबसे ज्यादा वनडे में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी विराट कोहली बन गए हैं।

दूसरा रिकार्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ है। विराट कोहली ने विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए। इसमें भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने विश्व कप के एक संस्करण में (673) रन बनाए थे। कोहली ने अभी तक 711 रन बना चुके हैं।

तीसरा रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ है। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 50 विकेट लिए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 17 पारियों में हासिल की है। इससे पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था।

टीम इंडिया 12 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। जहां पर भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment